सार
PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कराची किंग्स फ्रेंचाइजी ने अपने मैच के हीरो खिलाड़ी को उपहार में ऐसा गिफ्ट थमाया, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।
Pakistan Super League: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) हमेशा से कुछ न कुछ दो कौड़ी वाली हरकत करके अपनी बेइज्जती करवा ही लेता है। एक तरफ उनकी क्रिकेट टीम विश्व में जगहंसाई करवाता है, तो दूसरी ओर उनके कारनामे देख लोग अचंभित रह जाते हैं। ऐसा ही एक बार फिर से देखने को मिला है। ताजा अपडेट पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से जुड़ा हुआ है, जहां मैच के दौरान सेंचुरी जड़ने वाले विदेशी बल्लेबाज को एक ऐसा ईनाम दिया गया, जिसे देख आप अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। पीएसएल की फ्रेंचाइजी कराची किंग्स ने अपने स्टार खिलाड़ी जेम्स विंस को सस्ता गिफ्ट दे दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मुल्तान के खिलाफ मुकाबले में जेम्स विंस ने लगाई थी सेंचुरी
PSL के एक मुकाबले में कराची किंग्स और मुल्तान-सुल्तान के बीच टक्कर हुई। पहले बल्लेबाजी करती हुई मुल्तान की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 234 रन बनाए। इस पहाड़ जैसे स्कोर को कराची के बल्लेबाजों ने 19.2 ओवर में 4 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीते हुए मैच के सबसे बड़े धुरंधर बल्लेबाज जेम्स विंस रहे। उन्होंने केवल 43 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली और टीम को जीत तक पहुंचाया। रन चेज में उनके लाजवाब प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
शतकवीर जेम्स विंस को फ्रेंचाइजी ने थमा दिया सस्ता गिफ्ट
दोनों टीमों के बीच मुकाबले की समाप्ति होने के बाद कराची किंग्स के सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ड्रेसिंग रूम में लौटे। वहां आकर फ्रेंचाइजी ने अवॉर्ड गिफ्ट किया। टीम के सबसे 'रिलायबल प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड शतकवीर जेम्स विंस को दिया गया। सेंचुरी जड़ने के बाद बल्लेबाज काफी खुश दिखाई दे रहे थे और वो अवॉर्ड लेने के लिए गए। इस दौरान उन्हें एक ऐसा अवॉर्ड मिला, जिसे देखकर हंस हंसकर आपका पेट फूल जाएगा। विंस को अवॉर्ड मिलने के बाद वहां मौजूद सभी खिलाड़ी काफी हंसते हुए दिखाई दे रहे थे और जमकर तालियां भी बजाईं।
कब से कब तक चलने वाला है पाकिस्तान सुपर लीग 2025?
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का आगाज 11 अप्रैल से हो चुका है। इसका फाइनल मुकाबला 18 मई को खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने IPL के चलते मैचों की टाइमिंग को बढ़ाने का फैसला भी किया था, जिसके चलते मुकाबले का लाइव प्रसारण रात 8 बजे शुरू होगी। यह लीग राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसमें सभी टीमों का एक दूसरे के साथ सामना होगा। इसके लिए पाकिस्तान के चार स्टेडियम रावलपिंडी, कराची, मुल्तान और लाहौर को चुना गया है। सभी टीमों के बीच कुल मिलाकर 34 मुकाबले होंगे। भारत में इसका लाइव टेलीकास्ट फैनकोड और सोनी स्पोर्ट्स पर होगा।