सार
Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings: आज लखनऊ सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई की प्लेइंग 11 में बदवाल होने की पूरी संभावना है, जबकि लखनऊ वही टीम के साथ उतर सकती है।
LSG vs CSK Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 30वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस बड़े मुकाबले की गवाह एकाना स्टेडियम बनने वाला है। इस सीजन में अब तक दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें, तो एक फायर और दूसरा फ्लावर रहा है। LSG की टीम में पूरन, मारक्रम और डेविड मिलर जैसे धुरंधर भरे हुए हैं, जबकि CSK में रचिन, कॉन्वे और दुबे की जोड़ी मौजूद है। ऐसे में एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है। पंत की लखनऊ ने अब तक 6 मैच खेलकर 4 जीत चुके हैं। वहीं, चेन्नई 6 में से केवल 1 अपने नाम की है। धोनी ने टीम की कमान भी संभाल ली है, लेकिन पिछले मैच में हार झेलनी पड़ी।
एकाना स्टेडियम में बल्ले से बरसेगा रन या गेंदबाज भरेंगे हुंकार?
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में पिच रिपोर्ट पर नजर डालें, तो यहां पर 53-47 का गेम रहता है। अब तक कुल 17 मैचों में 47 प्रतिशत पहले बल्लेबाजी और 53 चेज करने वाली टीमों ने मुकाबले जीते हैं। इस मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 168 और दूसरी का 156 रहता है। एकाना का सर्वाधिक स्कोर 235 है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ बनाया था। पिछले 10 मैचों में तेज गेंदबाजों को 64 विकेट मिले हैं, जबकि स्पिन ने 40 विकेट अपने नाम किए हैं। इस ग्राउंड पर आखिरी मैच LSG और GT के बीच खेला गया था, जिसमें लखनऊ ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में भी रनों की बरसात देखने को मिली थी।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लखनऊ का पलड़ा पूरी तरह भारी
लखनऊ और चेन्नई के बीच अब तक कुल 4 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 3 LSG के नाम रहा है। केवल 1 मुकाबले CSK ने जीते हैं। आखिरी बार भी जब पिछले सीजन दोनों की टक्कर हुई थी, तो उसमें हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी में 210 रन बनाए थे, जिसके जवाब में लखनऊ ने 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। मार्कस स्टोयनिस ने 124 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी। आंकड़े की हिसाब से लखनऊ का पलड़ा पूरी तरह से भारी है। चेन्नई अपने पिछले 5 मुकाबले हार चुकी है, जबकि लखनऊ ने 5 में केवल 1 गंवाई है। लखनऊ को अपने घर पर खेलने का फायदा होगा।
LSG की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी):
एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, रवि विश्नोई।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: मिचेल मार्श, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रिट्जकी, हिम्मत सिंह।
LSG की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी):
मिचेल मार्श, एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, रवि विश्नोई।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: रवि विश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रिट्जकी, हिम्मत सिंह।
CSK की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी):
रचिन रविंद्र, डेवोन कॉन्वे, शेख राशिद/राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, मथीसा पथीराना।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: शिवम दुबे, जेमी ओवरटर्न, दीपक हुडा, शेख राशिद, कमलेश नागरकोटी।
CSK की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी):
रचिन रविंद्र, डेवोन कॉन्वे, शेख राशिद/राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: मथीसा पथीराना, जेमी ओवरटर्न, दीपक हुडा, शेख राशिद, कमलेश नागरकोटी।