Afghanistan vs Hong Kong: एशिया कप का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच अबु धाबी में खेला जाएगा। इस मुकाबले में अफगानिस्तान के टॉप खिलाड़ी राशिद खान के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। वो भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। 

Asia Cup 2025: 9 सितंबर, मंगलवार से एशिया कप 2025 का बिगुल बजने जा रहा है जहां पहले मुकाबले में अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का यह ओपनिंग मैच शेख जायेद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, अबु धाबी में खेला जाएगा। राशिद खान की अफगानिस्तान टीम इस बार भारत और पाकिस्तान के बाद तीसरी फेवरेट मानी जा रही है। बीते कई बड़े टूर्नामेंटों में इस टीम ने बड़ी टीमों को पछाड़ा है। पहले मैच में अफगानी टीम में बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बनने वाले हैं, जिसमें राशिद के पास भी बड़ा मौका है।

अफगानिस्तान टीम में बनेगा एक नया इतिहास

अफगानिस्तान टीम के पास ऐसे-ऐसे मैच विनर खिलाड़ी हैं, जो मैच पलटने की क्षमता रखते हैं। यही कारण है कि इस एशिया कप में यह टीम अंडरडॉग बनकर आई है। टीम के पास हांगकांग और बांग्लादेश को हराकर आगे की ओर जाने की पूरे चांसेज हैं। उसके अलावा अफगान का एक और ग्रुप स्टेज का मैच श्रीलंका के साथ है और यह टीम श्रीलंकाई खेमे को भी हरा सकती है। एक तरफ जहां बल्लेबाज मोहम्मद नबी 6 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले अफगानी बन सकते हैं, तो वहीं दूसरी ओर एक और नया कीर्तिमान बन सकता है।

राशिद खान तोड़ सकते हैं भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड

दरअसल, हम बात टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की कर रहे हैं, जिसमें फिलहाल भुवनेश्वर कुमार (6 मैच, 13 विकेट) के साथ नंबर वन पर हैं। वहीं, इस रिकॉर्ड को तोड़ने का पूरा चांस अफगानिस्तान के कप्तान व स्पिनर राशिद खान के पास है। राशिद ने 8 टी20 एशिया कप मैचों में कुल 11 विकेट लिए हैं। ऐसे में भुवी के रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 3 विकेट दूर रह गए हैं। हांगकांग के मुकाबले में उनके पास यह करने का शानदार मौका होगा। यदि वो इस मैच में 3 विकेट लेने में सफल होते हैं, तो एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025: शुरुआती मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए इतिहास रचेगा ये खिलाड़ी! आज तक नहीं हुआ ऐसा

एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 बॉलर

एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों की बात करें, पहले नंबर पर भुवनेश्वर कुमार 6 मैचों में 11 विकेट के साथ हैं। दूसरे नंबर पर यूएई के अमजद जावेद 7 मैचों में 12 विकेट, तीसरे नंबर पर यूएई के मोहमद नवीद 7 मैचों में 11 विकेट, चौथे नंबर पर अफगानिस्तान के रशीद खान 8 मैचों में 11 विकेट और पांचवें नंबर पर भारत के हार्दिक पांड्या 8 मैचों में 11 विकेट के साथ विराजमान हैं।

राशिद खान का बॉलिंग में टी20i करियर कैसा है?

दाएं हाथ के लेग स्पिनर राशिद खान की काबिलियत किसी भी क्रिकेट फैंस से छिपी नहीं है। उन्होंने 100 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक 5.91 की शानदार इकोनॉमी और 13.50 की जबरदस्त औसत से 170 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 13 बार 3 विकेट हॉल और 2 बार फाइव विकेट हॉल चटकाए हैं। राशिद का बेस्ट बॉलिंग फिगर 3 रन देकर 5 विकेट है। इस आंकड़े से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि वो कितने डेंजरस गेंदबाज हैं।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 में भारत के लिए हैट्रिक ले सकते हैं ये 3 गेंदबाज, टूटेगा 34 साल पुराना रिकॉर्ड!