सार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्डकप 2023 के पहले मैच में भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कमाल कर दिखाया। जडेजा ने कंगारू टीम को अपनी जाल में गजब का फंसाया।
IND vs AUS ODI World Cup. वनडे विश्वपकप 2023 के पहले मैच में दुनिया की दो दिग्गज टीमें आमने-सामने आ गईं। एक भारत और दूसरी ऑस्ट्रेलिया। दोनों ही टीमें वर्ल्डकप 2023 जीतने की दावेदार हैं, ऐसे में मुकाबला रोमांचक तो होना ही था। उस पर भी रविंद्र जडेजा मैच में हों और अपना जादू न चलाएं हो ही नहीं सकता है। सर रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी चाल चली की पूरी कंगारू टीम ही उलझकर रह गई। दिग्गज बैटर स्टीव स्मिथ तो क्लीन बोल्ड होने के बाद जडेजा को निहारते रह गए।
भारत vs ऑस्ट्रेलिया: जडेजा के 10 गेंद में 3 विकेट
रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया पर उस वक्त धावा बोला जब उनके दो बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और लाबुसाने पूरी तरह से आंखें जमा चुके थे और 30 ओवर के बाद वे तेज गति से रन बनाने का मंसूबा पाले बैठे थे। उसी वक्त रविंद्र जडेजा की एंट्री होती है और भारत को बड़ी सफलता मिलती है। रविंद्र जडेजा ने पहले 28वें ओवर और फिर 30वें ओवर में यानि कुल 10 गेंदों में स्टीव स्मिथ, लाबुसाने और एलैक्स कैरी को आउट करके भारत को गेम में वापिस ला दिया। रविंद्र जडेजा के दम पर ही जो ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 विकेट पर 120 रन थी, वह अचानक 5 विकेट पर 120 रनों पर पहुंच गई। यह कंगारू टीम के लिए बड़ा झटका था।
भारत vs ऑस्ट्रेलिया: जडेजा ने कैसे फंसाया
जडेजा ने सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और सबसे भरोसेमंद स्टीव स्मिथ को अपनी फिरकी में फंसाया और क्लीन बोल्ड कर दिया। जडेजा की यह गेंद सदाबहार थी और स्मिथ पूरी तरह से चूक गए। इसके बाद लाबुसाने भी जडेजा की गेंद पर गच्चा खा गए। वैसे तो रविंद्र जडेजा स्पिन गेंदबाज हैं लेकिन वे जिस तरह से बीच-बीच में तेज गेंद डाल देते हैं, उससे दिक्कत हो जाती है। इसी चक्कर में तीनों खिलाड़ी आउट हो गए और भारत को बड़ी सफलता मिल गई। जडेजा के अलावा कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने भी विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें
ODI World Cup 2023 IND vs AUS LIVE: जडेजा ने बैक टू बैक 3 विकेट झटके, ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट धराशायी