RCB vs SRH Toss Update: आईपीएल 2025 के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत हो रही है। बेंगलुरु के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यह मैच अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम लखनऊ में खेला जा रहा है।
RCB vs SRH Toss Update: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 65वां मुकाबला लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में बेंगलुरु के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। आरसीबी के लिए आज रजत पाटीदार नहीं खेल रहे हैं, जिसके चलते जितेश को कप्तान बनाया गया है। एक तरफ जहां आरसीबी इस मुकाबले को जीतकर टॉप पर विराजमान होना चाहेगी, तो वहीं दूसरी ओर एसआरएच की नजरें अच्छा खेल दिखाने पर होंगी।
RCB और SRH के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों में बदलाव देखने को मिला है। बेंगलुरु के टीम में पहले नजर डालें, तो जैकब बेथल, रजत पाटीदार और देवदत्त पड्डिकल आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में इन तीनों के जगह पर फिल सॉल्ट, मयंक अग्रवाल और सुयश शर्मा को रखा गया है। देवदत्त चोट के चलते सीजन से बाहर हो गए हैं, जबकि रजत पाटीदार भी चोटिल हैं। वहीं, सॉल्ट के फिट होने पर जैकब को बाहर किया गया है। इसके अलावा हैदराबाद की टीम में ट्रेविस हेड, अभिनव मनोहर और जयदेव उनादकट खेल रहे हैं। जिशान अंसारी, कमिंदु मेंडिस और हर्ष दुबे बेंच पर बैठे हैं। आईए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 पर नजर डालते हैं।
आज कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11?
RCB की प्लेइंग 11: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (कप्तान/विकेटकीपर), रोमारियो शेपर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी नगीडी, यश दयाल, सुयश शर्मा।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: रजत पाटीदार, जैकब बेथल, स्वप्निल सिंह, मनोज भांगड़े, रसिख सलाम
SRH की प्लेइंग 11: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: मोहम्मद शमी, सचिन बेबी, सिमरजीत सिंह, जिशान अंसारी, हर्ष दुबे।
