सार
भारतीय टीम के विकेटकीपर व बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह सामान पैक करते हुए नजर आ रहे हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारी में वह बिजी लग रहे हैं। फैंस उनके पोस्ट पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं।
Rishabh Pant shared Video on instagram fan give advice: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का पहला बैच दुबई के लिए रवाना हो चुका। मुंबई के क्षत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ने दुबई के लिए उड़ान भरी। इसमें भारतीय टीम के विकेटकीपर/बल्लेबाज ऋषभ पंत भी शामिल थे। पंत को भारतीय स्क्वॉड में जगह दी गई है। हालांकि, उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी या नहीं? इसकी जिम्मेदारी मैनेजमेंट के हाथों में है। इसी बीच ऋषभ पंत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह इस टूर्नामेंट की तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं। बैग पैक करते हुए पंत का वीडियो सबका ध्यान खींच रहा है।
ऋषभ पंत के नए वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचा दिया तहलका
दरअसल, ऋषभ पंत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। उस वीडियो में वह अपने बैग में प्लेइंग कीट पैक करते हुए नजर आ रहे हैं। वह बारी-बारी से एक-एक सामान का ध्यान रखकर बैग में डाल रहे हैं। उन्होंने अपने बैट को भी अच्छे तरीके से पैक किया है। इसके अलावा पंत ने पैड, ग्लब्स आदि सभी जरूरत की चीजें बैग के अंदर अच्छे तरीके से रखी। इस दौरान उन्होंने अपने पोस्ट में शानदार कैप्शन भी लिखा। ऋषभ ने लिखा कि “अपने पसंदीदा सामान की पैकिंग।”
भारत-पाकिस्तान खिलाड़ियों के बीच हुए 3 बड़े लड़ाई-झगड़े, एक में आ गई हाथापाई की नौबत
ऋषभ पंत का वीडियो देख फैंस ने कही दिल की बात
ऋषभ पंत का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। लोग उनके पोस्ट पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि "पाकिस्तान को हराने के लिए बैट सेलेक्ट किया जा रहा है।" इसके अलावा एक ने लिखा कि "एक और एक्स्ट्रा बैग ले जाओ, ट्रॉफी लाना उसमें।" इतना ही नहीं एक यूजर ने लिखा "शादी कर लो भैया, फिर ईशा भाभी देख लेगी सारा काम।"
चैम्पियंस ट्रॉफी में राहुल या पंत किसे मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका?
भारतीय स्क्वॉड में ऋषभ पंत शामिल हैं, लेकिन उनके प्लेइंग 11 में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। इसके पीछे की मुख्य वजह केएल राहुल हैं। राहुल बल्लेबाजी और कीपिंग दोनों कर लेते हैं। साथ ही, वह नंबर 5 पर काफी रन बनाए हैं। जिसके चलते उन्हें मैनेजमेंट बाहर नहीं बैठाना चाहता है। वहीं, उनके रहने से टीम को एक एक्स्ट्रा ऑलराउंडर खेलाने का मौका मिल रहा है। अब ऐसे में देखना होगा कि चैम्पियंस ट्रॉफी में राहुल या पंत किसे मौका मिलेगा?