सार

सचिन तेंदुलकर: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड तोड़ने के साथ-साथ सचिन तेंदुलकर ने कई नए रिकॉर्ड भी बनाए हैं. हालांकि, सचिन से गिफ्ट के रूप में मिले बल्ले से पाकिस्तानी खिलाड़ी ने गेंदबाजों को दिन दहाड़े सितारे दिखा दिए।

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर.. क्रिकेट जगत से इतर भी कई खिलाड़ियों के लिए आदर्श रहे हैं. देश-विदेश में करोड़ों प्रशंसकों को अपना दीवाना बनाने वाले लेजेंडरी प्लेयर. विश्व क्रिकेट में अपने शानदार खेल से "गॉड ऑफ क्रिकेट" का दर्जा हासिल करने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर.. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे हुए तकरीबन 11 साल से ज्यादा हो चुके हैं. बावजूद इसके आज भी सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के बादशाह बने हुए हैं. उनका क्रेज जरा भी कम नहीं हुआ है. अपने शानदार खेल से क्रिकेट पर राज करने वाले सचिन ने कई रिकॉर्ड बनाए.

उच्च व्यक्तित्व के धनी सचिन ने क्रिकेट में खूब नाम कमाया. यही वजह है कि विरोधी टीमों को भी सचिन पसंद हैं. उनका खेल पसंद है. इनमें पाकिस्तानी खिलाड़ी भी शामिल हैं. इधर, सचिन तेंदुलकर के बल्ले से एक पाक खिलाड़ी ने कहर बरपाया. मैदान पर रनों की बरसात करते हुए गेंदबाजों को दिन दहाड़े सितारे दिखा दिए. वो थे शाहिद अफरीदी. पाकिस्तान के इस दिग्गज खिलाड़ी के लिए मास्टर ब्लास्टर का बल्ला किसी रक्षक से कम नहीं था. 

 

1996 में पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के साथ वनडे मैच खेलने उतरी थी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी. ओपनर सईद अनवर ने 115 रन बनाकर टीम को शानदार शुरुआत दी. इसी बीच क्रीज पर मौजूद शाहिद अफरीदी के बल्ले में दिक्कत आ गई. जिसके बाद शाहिद अफरीदी ने सचिन तेंदुलकर से तोहफे में मिले बल्ले से पारी की शुरुआत की. श्रीलंका के खिलाफ शाहिद अफरीदी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और बिना किसी दया के गेंदबाजों पर चौके-छक्के बरसाए. 

अफरीदी ने अपनी पारी में 11 गगनचुंबी छक्के और 6 चौके लगाए. महज 37 गेंदों में ही शतक जड़ दिया. उस समय यह सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बना था. उन्होंने 40 गेंदों में 102 रन बनाए जिससे पाक टीम का स्कोर 371 रन हो गया. यह शतक का रिकॉर्ड 18 साल तक अटूट रहा. उस मैच में पाकिस्तान ने 82 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. 2014 में न्यूजीलैंड के दिग्गज कोरी एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 गेंदों में शतक जड़कर शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ा था. फिलहाल यह रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम है. उन्होंने महज 31 गेंदों में शतक जड़कर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी।