INDw vs SLw 3rd T20I: भारत और श्रीलंकाई महिला टीम के बीच हुए तीसरे मुकाबले में भारत ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारत की तीन खिलाड़ियों ने इतिहास भी रच दिया। 

Women Cricket Records: भारत और श्रीलंकाई महिला टीम के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है, जिसमें भारतीय टीम ने 3-0 से निर्णायक बढ़त बना ली है। शुक्रवार को हुए तीसरे मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए। जवाब में भारतीय महिला टीम ने 13.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया और 8 विकेट से ये मैच जीता। इस मुकाबले में हरमनप्रीत से लेकर दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने इतिहास रचा। आइए आपको बताते हैं इनके रिकॉर्ड्स के बारे में...

श्रीलंका के खिलाफ 3 महिला क्रिकेटरों ने रचा इतिहास

दीप्ति शर्मा

भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा T20 इंटरनेशनल में 150 विकेट पूरे करने वाली पहली खिलाड़ी बन गई है। भारत की ओर से अब तक किसी पुरुष क्रिकेटर ने भी ये आंकड़ा पार नहीं किया। मेंस टीम में सबसे ज्यादा T20 विकेट लेने वाले खिलाड़ी अर्शदीप हैं, जिन्होंने 110 विकेट चटकाए हैं। दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मुकाबले में तीन विकेट चटका कर ये मुकाम हासिल किया।

और पढ़ें- क्रिकेटर से डीएसपी तक: हरमनप्रीत कौर की लग्जरी लाइफ और करोड़ों की नेटवर्थ

हरमनप्रीत कौर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी श्रीलंका के खिलाफ तीसरे T20 इंटरनेशनल में इतिहास रच दिया। बतौर कप्तान वो सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले इस लिस्ट में नंबर वन पर ऑस्ट्रेलियाई महिला कप्तान मेग लेनिंग थी, जिन्होंने बतौर कप्तान अपनी टीम को 76 मुकाबले में जीत दिलाई थी। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ 26 दिसंबर को खेले गए तीसरे T20 में हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तान को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने अब तक अपनी कप्तानी में भारत को 77 मुकाबले में जीत दिलाई है।

ये भी पढ़ें- T20 में तूफानी पारी, कमाई में भी करोड़ों की मालकिन हैं शेफाली वर्मा

शेफाली वर्मा

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे T20 इंटरनेशनल में भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने भी इतिहास रच दिया। उन्होंने इस मुकाबले में 42 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन बनाए। इसके साथ ही शेफाली T20 की 1 पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज बन गई हैं। उनके बाद जेमिमा रोड्रिग्स है, जिन्होंने 2022 में 76 रनों की पारी खेली थी।