सार
वनडे वर्ल्डकप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय फील्डर श्रेयस अय्यर ने शानदार कैच पकड़ा है। इतना ही नहीं अय्यर ने अपने लिए फील्डर ऑफ द मैच का मेडल देने का इशारा भी किया।
Shreyas Iyer Sensation Catch IND vs NZ. वनडे वर्ल्डकप 2023 में भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच धर्मशाला में चल रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड के बैटर्स को बांधकर रखा। इसी बीच मोहम्मद सिराज की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने चमत्कारिक कैच पकड़ा और भारत को पहली सफलता दिला दी।
IND vs NZ: श्रेयस अय्यर ने मांगा 'फील्डर ऑफ द मैच' मेडल
वनडे क्रिकेट वर्ल्डकप में अब प्लेयर ऑफ द मैच के साथ अब फील्डर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया जाता है। यह मेडल उस खिलाड़ी को मिलता है, जो मैच के दौरान सबसे अच्छी फील्डिंग, कैच, रन आउट करते हैं। विराट कोहली को एक मैच में मिल चुका है। मोहम्मद सिराज की गेंद पर जब श्रेयस अय्यर ने यह कैच पकड़ा तो 'फील्डर ऑफ द मैच' मेडल का इशारा किया। यानि उनका कहना था कि इस बार का अवार्ड इस कैच पर ही मिलना चाहिए। सोशल मीडिया पर अय्यर का यह इशारा वायरल हो गया है।
IND vs NZ: भारत तेज गेंदबाजों ने बनाया शुरूआती दबाव
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्डकप 2023 का मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया के स्ट्राइक बॉलर जसप्रीत बुमराह ने मेडेन ओवर के साथ शुरूआत की। वहीं मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड के सबसे खतरनाक बैटर डेवॉन कॉनवे को 0 पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद अपना पहला और पारी का 9वां ओवर लेकर आए मोहम्मद शमी ने पहली ही बॉल पर ओपनर विल यंग को क्लीन बोल्ड कर दिया। भारतीय बॉलर्स की शानदार गेंदबाजी के दम पर ही न्यूजीलैंड टीम पहले पॉवरप्ले में 40 रनों से ज्यादा नहीं बना पाई।
यह भी पढ़ें
ODI World Cup 2023 IND vs NZ: फील्डिंग करते रोहित शर्मा चोटिल, पॉवरप्ले में चमके बॉलर्स