सार

Shubman gill catch controversy: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की दूसरी पारी में शुभमन गिल को 18 रन पर कैच दे दिया गया। इस पर अब बवाल मच गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 3 सेंचुरी मारने वाले शुभमन गिल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कुछ ज्यादा खास परफॉर्मेंस नहीं दे पाए। पहली पारी में वह 13 रनों पर आउट हो गए, लेकिन दूसरी पारी में जिस तरह से उन्हें कैच आउट दिया गया वह अब सवालों के घेरे में है। दरअसल, 18 रन पर बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल ने बोलैंड की बॉल पर शॉट खेलने की कोशिश की, जिसे कैमरून ग्रीन ने पकड़ लिया. हालांकि, जिस तरह से उन्होंने कैच पकड़ा वह लोगों के समझ के बाहर है और लोग इसे नॉट आउट भी करार दे रहे हैं...

शुभमन गिल के कैच पर क्यों मचा बवाल

डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत की। दोनों ने 7 ओवर में 41 रन जोड़ दिए, लेकिन जब दोनों की साझेदारी पनपने जा रही थी तब शुभ्मन गिल ने बोलैंड की गेंद पर स्लिप में खड़े कैमरून ग्रीन के हाथों में कैच दे दिया। लेकिन कैमरुन ने अपनी बाई और लगभग जमीन को छूते हुए कैच को उल्टे हाथ से पकड़ा, जिसे देखने पर साफ लग रहा है कि उनका हाथ जमीन को छू रहा है। इसके बाद थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया, तो सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।

वीरेंद्र सहवाग ने भी उठाया अंपायर के फैसले पर सवाल

दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी थर्ड अंपायर के डिसीजन पर सवाल उठाते हुए एक तस्वीर शेयर की, जिसमें शख्स की आंखों में पट्टी बंधी हुई है। इस फोटो को पोस्ट करते हुए सहवाग ने लिखा- "शुभमन गिल का वो फैसला करते हुए थर्ड अंपायर। अनिर्णायक सबूत। जब संदेह हो, तो यह नॉट आउट #WTC23Final है।"

 

 

इतना ही नहीं कॉमेंट्री के दौरान रवि शास्त्री ने भी कहा कि अगर शुभमन गिल की जगह स्टीव स्मिथ होते तो अंपायर इसे नॉट आउट करार देते। हालांकि, इसके बाद वह हंसने लगे।

 

 

सोशल मीडिया पर फैंस का पारा चढ़ गया और इसे लेकर तरह-तरह के ट्वीट्स किए जा रहे हैं। एक यूजर ने इस तरह की तस्वीर शेयर करके लिखा कि अब आप ही बताएं कि आउट है या नॉट आउट है, क्योंकि इस एंगल से देखने पर तो यह साफ नॉट आउट लग रहा है।

 

 

कुछ यूजर्स ने इसे खराब अंपायरिंग भी कहा। बता दें कि शुभमन गिल को आउट देने वाले अंपायर का नाम रिचर्ड केटलब्रॉ है। आईसीसी के नॉकआउट सभी मुकाबलों में वही अंपायरिंग करते नजर आते हैं।

 

 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया WTC फाइनल मैच अपडेट

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की परफॉर्मेंस की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 469 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 296 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 270 रन और बनाए और 444 रनों का लक्ष्य भारतीय टीम को दिया। दूसरी पारी में भारतीय टीम में ने शानदार कमबैक किया। रोहित शर्मा ने 43 रनों की पारी खेली और चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 40 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। विराट कोहली नाबाद 44 रन पर बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे है, तो 20 रन पर उनका साथ अजिंक्य रहाणे दे रहे हैं।

और पढ़ें- WTC Final 2023: चैंपियन बनने के लिए आखिरी दिन टीम इंडिया को बनाने हैं 280 रन