Smriti Mandhana Wedding Hotel Cost: भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना-म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी पोस्टपोन हो गई, लेकिन क्या आप जानते हैं जिस होटल में उनकी शादी हो रही थी उसका एक दिन का किराया कितना है?
Smriti Mandhana Wedding Postponed: एक तरफ भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी की तैयारी चल रही थी, दूसरी तरफ उनके पिता श्रीनिवास मंधाना की अचानक तबीयत खराब हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें हार्ट अटैक आया है और फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है। जिसके चलते स्मृति मंधाना ने अनिश्चितकाल के लिए अपनी शादी पोस्टपोन कर दी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्मृति और पलाश की शादी जिस होटल में हो रही थी उस होटल का एक दिन का किराया कितना है और गेस्ट के लिए जो डीलक्स रूम बुक किए गए थे उसका पर नाइट किराया कितना है आइए जानते हैं...
इस होटल में होने वाली थी स्मृति और पलाश की शादी
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी के लिए महाराष्ट्र के सांगली में एफोटेल बाय सयाजी (Effotel by Sayaji) को बुक किया गया था। जहां पर शादी की सारी रस्मों से लेकर दोनों परिवार के मेंबर्स, रिश्तेदार और फ्रेंड्स भी इसी होटल में स्टे कर रहे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, एफोटेल में एक डीलक्स रूम का किराया 4000- 6500 हजार रुपये एक रात का है। इसके अलावा जिस बैंक्वेट हॉल में शादी के फंक्शन हुए उसका एक दिन का किराया लगभग 120000 है। इसके अलावा खाने की प्लेट भी ₹900 से लेकर ₹1400 पर प्लेट के हिसाब से है। इंस्टाग्राम पर insidesport_buzz नाम से बने पेज पर एफोटेल बाय सयाजी की ये डिटेल्स शेयर की गई है, जहां पर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी होने वाली थी।
और पढ़ें- Smriti Mandhana Wedding: स्मृति मंधाना की शादी अचानक पोस्टपोंड, ये है वजह
स्मृति मंधाना की ननद पलक मुच्छल की कमाई जान उड़ जाएंगे होश, बॉलीवुड की हैं पॉपुलर सिंगर
क्यों पोस्टपोन हुई स्मृति -पलाश की शादी
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को दोपहर में होने वाली थी। लेकिन, इसी दिन सुबह नाश्ते के समय अचानक स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्होंने कुछ समय होटल में ही इंतजार किया, लेकिन उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है, लेकिन डॉक्टर उनकी हेल्थ की निगरानी कर रहे हैं। स्मृति मंधाना अपने पिता के बहुत क्लोज है, इसलिए उन्होंने जब तक वो ठीक नहीं हो जाते तब तक शादी न करने का फैसला किया है। दूसरी तरफ सोशल मीडिया से भी उन्होंने अपने इंगेजमेंट अनाउंसमेंट के वीडियो और पोस्ट को डिलीट कर दिया है। बता दें कि स्मृति मंधाना इसी महीने हुए आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 विनिंग टीम की मेंबर थी। वहीं, पलाश मुच्छल बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर हैं।
