- Home
- Sports
- Cricket
- 70 रन सिर्फ बाउंड्री से...स्मृति मंधाना की ऐसी धांसू पारी नहीं देखी होगी; WPL में उड़ाया गर्दा
70 रन सिर्फ बाउंड्री से...स्मृति मंधाना की ऐसी धांसू पारी नहीं देखी होगी; WPL में उड़ाया गर्दा
WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 11वें मुकाबले में स्मृति मंधाना ने बल्ले से ऐसा तांडव मचाया, कि सभी क्रिकेट फैंस देखकर दंग रह गए। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने लाजवाब मैच विनिंग पारी खेली। आरसीबी के सीजन की चौथी जीत दर्ज की।

स्मृति मंधाना का WPL में धमाल
WPL 2026 के 11वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने बल्ले से धमाल मचाया। नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में उन्होंने बल्ले से फैंस को खूब इंटरटेन किया। उनकी शानदार पारी के दम पर आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से रौंद डाला और सीजन में लगातार चौथी जीत दर्ज की ली। स्मृति अकेली दिल्ली की टीम पर भारी पड़ गईं।
शतक से चूंकि स्मृति
स्मृति मंधाना के पास विमेंस प्रीमियर लीग में नया इतिहास रचने का शानदार मौका था। वो रन चेज में लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए 96 रन पर पहुंच गई थी, लेकिन नंदिनी की एक शानदार गेंद ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। वो 100 जड़ने से सिर्फ 4 रन दूर रह गईं। उनकी लाजवाब बल्लेबाजी देख ऐसा लग रहा था, कि आज पहली बार WPL में शतक देखने को मिलेगा, मगर ऐसा नहीं हो सका। हेमिल्टन ने प्वाइंट की दिशा में शानदार कैच लपक लिया।
70 रन सिर्फ बाउंड्री से
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नवी मुंबई के मैदान पर बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने चौके और छक्के की बरसात कर डाली। उन्होंने 61 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 3 छक्के लगाईं। उनके बल्ले से 70 रन सिर्फ बाउंड्री से निकले। मैदान का कोई ऐसा कोना नहीं बचा, जहां पर स्मृति ने रन नहीं बनाए। हर तरफ सामने आने वाले गेंदबाजों का धागा खोल दिया। उनकी बल्लेबाजी में स्ट्राइक रेट 157.38 रहा।
WPL 2026 RCB का जलवा
स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम WPL 2026 में लाजवाब प्रदर्शन कर रही है। अभी तक इस टीम ने 4 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की हैं। सारे मैचों में कोई न कोई नया खिलाड़ी मैच विनर बनकर आगे आया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खुद स्मृति टीम के लिए बतौर लीडर बनकर धमाल मचाया। आरसीबी एकमात्र टीम है, जो कोई मैच नहीं हारी है।
दिल्ली को आसानी से हराया
आरसीबी ने अपने चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को आसानी से हर दिया। स्मृति मंधाना की टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को 20 ओवर में 166 पर रोक दिया। लॉरेन बेल और सयाली सतघरे ने 3-3 विकेट लिए, जबकि प्रेमा रावत ने 2 विकेट झटके। जवाब में 167 रनों के लक्ष्य को स्मृति और जॉर्जिया बॉल की जोड़ी ने आसान बना दिया। 18.2 ओवर में टीम ने रन चेज कर लिया। जॉर्जिया ने भी 42 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 54* रन बनाए।