- Home
- Sports
- Cricket
- Aiden Markram Wife: खूबसूरती में परी से कम नहीं एडन मारक्रम की वाइफ, काम सुन चौंक जाएंगे
Aiden Markram Wife: खूबसूरती में परी से कम नहीं एडन मारक्रम की वाइफ, काम सुन चौंक जाएंगे
South Africa Cricketers Wife: साउथ अफ्रीका की टी20 टीम के कैप्टन एडन मारक्रम ने धर्मशाला में खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया के खिलाफ शानदार 61 रन की पारी खेली। मारक्रम खुद जितने स्मार्ट हैं, वहीं उनकी पत्नी निकोल भी किसी परी से कम नहीं हैं।

एडेन मारक्रम की पत्नी का पूरा नाम निकोल डैनियल ओ कॉनर है। खूबसूरती में वो किसी हीरोइन से कम नहीं। क्रिकेटर के इंस्टाग्राम पर कपल की ढेर सारी फोटो मौजूद हैं।
एडन मारक्रम और निकोल की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। दोनों की पहली मुलाकात स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुई थी। 10 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने जुलाई, 2023 में शादी की।
बेहद कम लोग ही जानते होंगे कि साउथ अफ्रीका के कैप्टन मारक्रम की पत्नी निकोल डैनियल ओ कॉनर वाइन टेस्टर यानी शराब को टेस्ट करने और उसका रिव्यू देने का काम करती हैं।
मारक्रम की पत्नी सिर्फ एक वाइन टेस्टर ही नहीं, बल्कि कामयाब बिजनेसवुमन भी हैं। वे साउथ अफ्रीका के नाडोरा ज्वैलर0 की फाउंडर भी हैं। उनका ये ब्रैंड फैशन लवर के बीच बेहद पॉपुलर है।
मारक्रम की पत्नी अनाथ बच्चों के लिए बेहद नेक काम कर रही हैं। वे चाइल्ड वेलफेयर को डेडिकेटेड अब्बा हाउस फाउंडेशन के साथ जुड़ी हैं, जो अनाथ बच्चों को घर दिलाने का काम करता है।
30 साल की निकोल डेनियल का जन्म 9 अप्रैल 1995 को हुआ था। वहीं, उनके पति 31 साल के एडन मारक्रम का जन्म 4 अक्टूबर 1994 को हुआ था। हालांकि मारक्रम पत्नी से 7 महीने बड़े हैं।
WTC 2025 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। इस मैच को जीतने के बाद मारक्रम ने वाइफ निकोल को लिप किस किया था।

