Haris Rauf fight with fan: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से भले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम बाहर हो गई है, लेकिन खिलाड़ियों के तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने नई मुसीबत मोल ले ली है।

स्पोर्ट्स डेस्क: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की करारी हार के चलते जगह-जगह उनकी फजीहत हो रही है। कुछ समय पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी आजम खान को अमेरिका के खिलाफ जीरो पर आउट होने के बाद खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। अब पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ अमेरिका की सड़कों पर फैन से लड़ते नजर आए और यह तक कह दिया कि तू इंडियन होगा। आइए आपको भी दिखाते हैं पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ का यह वायरल वीडियो।

Scroll to load tweet…

हारिस रऊफ का वायरल वीडियो

ट्विटर (X) पर Mufaddal Vohra नाम से बने हैंडल पर पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ का एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें वह होटल के लॉन में अपनी वाइफ के साथ टहलते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कुछ फैंस ने उन पर कमेंट किया, तो हारिस से रहा नहीं गया और वह फैन की तरफ झपट्टा मारने दौड़ गए। उनकी वाइफ ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वह चप्पल उठाकर फैंस के पास पहुंच गए और यह कहते दिखें कि तू अपने बाप को गाली देता है? इस पर कुछ और लोग वहां पर पहुंच जाते हैं, तो वह कहते हैं इंडियन होगा। यह सुनकर फैन पीछे नहीं हटा और सीना चौड़ा करते हुए कहता है पाकिस्तानी हूं। तब हारिस रऊफ कहते हैं तेरे बाप ने यही तरबियत दी है क्या?

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हारिस रऊफ का वीडियो

सोशल मीडिया पर हारिस रऊफ का यह रवैया फैंस को रास नहीं आ रहा है और आईसीसी की तरफ से उन्हें बैन करने की मांग तक की जा रही है। एक यूजर ने लिखा- वक्त वक्त की बात है जनाब। एक अन्य ने लिखा कि पूरी पाकिस्तानी टीम पागल हो गई है। बता दें कि t20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम सुपर-8 में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाई उसे पहले अमेरिका और फिर भारत से हार का सामना करना पड़ा। इसके चलते पाकिस्तानी फैंस उनसे खफा है और क्रिकेटर्स को खूब ट्रोल किया जा रहा है। इससे पहले पाकिस्तान खिलाड़ी आजम खान को भी खूब ट्रोल किया जा चुका है। 

और पढ़ें-T20 World Cup 2024: सुपर-8 में कब होंगे भारत के मुकाबले जानें, किस टीम से कब भिड़ेगी रोहित की ब्रिगेड