टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतने वाली टीम इंडिया दिल्ली पहुंच गई है। दिल्ली ने दिल से रोहित शर्मा और उनकी टीम का स्वागत किया। होटल पहुंचने पर रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने डांस किया।

नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट टीम (Indian cricket team) टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की ट्रॉफी लेकर दिल्ली पहुंच गई है। दिल्ली ने दिल से विश्व विजेता टीम का स्वागत किया है। एयरपोर्ट पर इंडिया-इंडिया के नारे के साथ रोहित शर्मा और उनकी टीम का स्वागत किया गया।

Scroll to load tweet…

एयरपोर्ट से टीम इंडिया विशेष बस से होटल पहुंची। होटल में भी उनके स्वागत के लिए खास इंतजाम था। खिलाड़ियों के स्वागत के लिए ढोल नगारे और भांगड़ा डांस का इंतजाम था। होटल में प्रवेश करने से पहले रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने डांस किया।

Scroll to load tweet…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया थोड़ी देर में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी। टी20 विश्व कप जीतने के बाद तूफान के चलते टीम इंडिया बारबाडोस में फंस गई थी। तीन दिन के इंतजार के बाद भारतीय खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ स्वदेश लौटे। उन्हें लाने के लिए बीसीसीआई ने विशेष चार्टर्ड विमान का इंतजाम किया था। टीम इंडिया के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट पर मौजूद थे। कप्तान रोहित शर्मा ट्रॉफी हाथ में लेकर एयरपोर्ट से बाहर निकले। उनका स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 जीतकर आए सूर्य कुमार यादव ने होटल के बाहर किया जबरदस्त डांस, देखें वीडियो

काटा गया वर्ल्ड कप ट्रॉफी का खास केक

टीम के लिए वर्ल्ड कप ट्रॉफी का एक खास केक बनाया गया था। इसे होटल में काटा गया। पूरी टीम के लिए राष्ट्रीय तिरंगे का वेलकम ड्रिंक भी तैयार किया गया। प्रधानमंत्री से खास मुलाकात के बाद टीम मुंबई के लिए उड़ान भरेगी। मुंबई में शाम को नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक रोड शो किया जाएगा।