भारत vs ऑस्ट्रेलिया: टी20 वर्ल्ड कप में किसकी बल्लेबाजी में है ज्यादा दम?
India and Australia Squad T20 WC 2026: आईसीसी मेंस टी20i वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होने में अब एक महीने का समय रह गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी भरे हुए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 कब शुरू होगा?
आईसीसी मेंस टी20i वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है, जिसमें 20 टीम में भाग लेने वाली हैं। कई टीमों ने अपनी टीम जारी कर दी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने भी अपना स्क्वॉड घोषित कर दिया है। टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन है, जबकि कंगारुओं के पास भी खतरनाक टीम है।
किसकी बल्लेबाजी में दम
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 15-15 खिलाड़ियों का स्क्वॉड तैयार किया है। बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज और ऑलराउंडर्स की भरमार है। यहां हम आपको दोनों टीमों की बल्लेबाजी के बारे में बताएंगे। हम यह जानेंगे कि दोनों में से किसकी बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा फायर पावर मौजूद है। आइए उसपर नजर डालते हैं।
भारत की बल्लेबाजी
टीम इंडिया के बल्लेबाजी की शुरुआत सबसे पहले अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन से होती है। दोनों ही धाकड़ ओपनर हैं, जो पहले पावरप्ले में ही मुकाबले को सेंड बदलने की क्षमता रखते हैं। उनके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की जोड़ी मिडिल ऑर्डर में फायर पावर डालती है। फिनिशिंग के लिए हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल जैसे विकल्प हैं। सभी मंझे हुए टी20 बल्लेबाज हैं।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी
वहीं, ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पर नजर डालें, तो मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड की फायर जोड़ी सलामी बल्लेबाजी के रूप में धमाका करेंगे। उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल, कूपर कॉनली, मार्कस स्टोयनिस और कैमरून ग्रीन नजर आएंगे। वहीं, जोश इंग्लिस और मैथ्यू शॉट भी मीडिल ऑर्डर में तेजी देते हैं। दोनों के पास स्पीड से रन बनाने की काबिलियत है।
दोनों में कौन आगे?
इन नामों के बाद T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी पर बात करें, तो वर्तमान फॉर्म के नजरिए से टीम इंडिया ज्यादा खतरनाक नजर आ रही है। अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे विस्फोटक खिलाड़ी किसी भी पक्षी टीम के खिलाफ रन बनाने में नहीं चूक रहे हैं। तिलक एक रन मशीन बन चुके हैं, जो अकेले खड़े होकर मुकाबला जीताने की क्षमता रखते हैं।
ऑस्ट्रेलिया में कौन आगे?
ऑस्ट्रेलिया की टीम में फिलहाल मिचेल मार्श सबसे ज्यादा प्रभावशाली बल्लेबाज हैं, जो लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बनाते आ रहे हैं। उनके बल्ले से लंबे-लंबे छक्के निकलते हैं, जो किसी भी गेंदबाजों के सामने लगा सकते हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ भी अच्छी बल्लेबाजी करके दिखाया था।