टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया के लिए X-फैक्टर बनेंगे ये 5 धुरंधर खिलाड़ी
T20 World Cup 2026: आईसीसी मेंस टी20i वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है। टीम इंडिया का स्क्वॉड अनाउंस हो चुका है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ट्रॉफी डिफेंड करने के लिए तैयार है। इस बार ये 5 खिलाड़ी एक्स फैक्टर बनने वाले हैं।

भारत के 5 एक्स फैक्टर
टी20 वर्ल्ड कप इस बार भारत और श्रीलंका में खेला जा रहा है। अभी तक इतिहास में ऐसा नहीं हुआ है, कि कोई मेजबान देश ट्रॉफी अपने नाम किया है। मगर टीम इंडिया के पास एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं, जिससे यह साबित होता है कि भारत प्रबल दावेदार है। यहां हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो एक्स फैक्टर बन सकते हैं।
हार्दिक पांड्या
लिस्ट में पहला नाम ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का आता है, जो इस समय प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं। हार्दिक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर हैं। उनके पास बल्ले और गेंद दोनों से मैच पलटने की क्षमता है। 2024 विश्व कप में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में इनकी अहम भूमिका रही थी। एक बार फिर इस खिलाड़ी पर पूरे देश की नजरें हैं। टी20i में 100 से ज्यादा विकेट और 2000+ रन बना चुके हैं।
अभिषेक शर्मा
रोहित शर्मा के जाने के बाद टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की ओपनिंग बल्लेबाजी को अभिषेक शर्मा ने पूरी तरह अपने नाम कर रखा है। 2025 में उन्होंने एक से बढ़कर एक धांसू रिकॉर्ड बनाए हैं। उनका बल्ला किसी भी टीम के सामने शांत नहीं रहता है। बड़े से बड़े गेंदबाजों को चढ़कर खेलते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2026 में इनका बड़ा रोल होने वाला है। शुरुआती पावरप्ले में अभिषेक ताबड़तोड़ शुरुआत देते हैं, तो टीम के लिए बड़ा योगदान होगा।
तिलक वर्मा
टी20 में टीम इंडिया की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी को इस समय तिलक वर्मा ने अपने कंधे पर उठा रखा है। कप्तान सूर्यकूमार यादव का बल्ला नहीं चल रहा है, लेकिन इन्होंने उस कमी को खलने नहीं दी है। लगातार बल्ले से रन बना रहे हैं। बड़े मुकाबलों में दबाव को सोखने की क्षमता है। एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान पर अकेले भारी पड़े थे और भारत को ट्रॉफी दिलाई थी। ऐसे में एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए बड़े गेम चेंजर बन सकते हैं।
अक्षर पटेल
टी20 वर्ल्ड कप में अक्षर पटेल की भूमिका बड़ी होने वाली है। वो ऐसा करने की क्षमता रखते हैं। उनके पास अनुभव की कमी नहीं है। वो बल्ले से ऊपरी क्रम में भी आकर रन बना सकते हैं, जबकि गेंद से बीच के ओवरों में विकेट लेकर सामने वाली टीम को बैकफुट पर धकेलना भी जानते हैं। गंभीर को इनपर काफी भरोसा रहता है। अक्षर पावरप्ले में भी गेंदबाजी करने का जिगर रखते हैं। ऐसे में ये भारतीय टीम के लिए बड़ा मैच विनर बन सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह
बड़े टूर्नामेंट की जब बारी आती है, तब जसप्रीत बुमराह का कद और ऊंचा हो जाता है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ हारे हुए मैच को खींच लिया था और भारत की झोली में डाली थी। ऐसे में एक बार फिर से इनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। भारतीय पिचों पर बुमराह को काफी ज्यादा सपोर्ट भी मिलेगा। उनका हाई एनर्जी भारतीय टीम के लिए बड़ा यूजफुल हो सकता है। बुमराह एक एक्स फैक्टर बनने की काबिलियत हमेशा रखते हैं।