सार
टी20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम चक्रवात के कारण अभी भी बारबाडोस में फंसी हुई है, जिससे उनकी फ्लाइट में देरी होने की आशंका है।
T20 World Cup: टी20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम चक्रवात के कारण अभी भी बारबाडोस में फंसी हुई है, जिससे उनकी फ्लाइट में देरी होने की आशंका है। रेव स्पोर्ट्ज के अनुसार रोहित शर्मा और उनके साथियों को एयरपोर्ट पर खाना खाते देखा गया, क्योंकि वे उनके जाने का इंतजार कर रहे थे। इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि BCCI चक्रवात थमने के बाद टीम को देश से बाहर निकालने के लिए हर तरह की कोशिश कर रहा है।
तूफान बेरिल टीम इंडिया के लिए बनी मुसीबत
टीम इंडिया के शेड्यूल के मुताबिक, उन्हें सोमवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे) न्यूयॉर्क के लिए रवाना होना था। वहां से मेन इन ब्लू को दुबई से मुंबई तक कनेक्टेड फ्लाइट के जरिए घर पहुंचना है। हालांकि, यह संभव नहीं हो सकता है, क्योंकि बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया मोटले ने एक सार्वजनिक संबोधन में चेतावनी दी थी कि हवाई अड्डा रविवार को रात तक बंद हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: T20I में रोहित की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं ये तीन खिलाड़ी, है दमदार क्वालिटी
फाइनल मुकाबले का लेखा-जोखा
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 29 जून को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने 7 रनों की रोमांचक जीत हासिल की थी। बीते मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रनों का स्कोर खड़ा किया था और 177 रनों का लक्ष्य प्रोटियस टीम को दिया। इसके जवाब में अफ्रीका शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक समय मैच में पूरी तरह से पकड़ बना लिया था। मैच के आखिरी 5 ओवर में 30 रन ही बनाने थे। हालांकि, उसी वक्त मैच के 16वें ओवर में हार्दिक पांड्या के गेंद पर खतरनाक दिख रहे कार्लसन को चलता कर मैच में वापसी दिलाई। इसके बाद रही सही कसर बुमराह ने पूरी कर दी और मैच के आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव के मिलर का आतिशी कैच लेकर पूरी तरह रुख मोड़ दिया और 7 रनों से जीत हासिल कर ली।
ये भी पढ़ें: जय शाह ने किया बड़ा खुलासा, श्रीलंका सीरीज से काम शुरू करेंगे टीम इंडिया के नए हेड कोच, जानें चर्चा में हैं किनके नाम