Team India ODI Squad: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। शुभमन गिल की बतौर कप्तान वापसी हुई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर खेलते नजर आएंगे। 3 नामों को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है।
Team India Squad For New Zealand ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड अनाउंस हो गया है। 15 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की वापसी हो गई है। एक तरफ गिल को कप्तान बनाया गया है, तो वहीं दूसरी ओर अय्यर को उपकप्तानी का भार सौंपा गया है। ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर चुने गए हैं। वहीं, यशस्वी जायसवाल बतौर बैकअप ओपनर खेलने वाले हैं। गेंदबाजी में 3 स्पिनरों को मौका दिया गया है।
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की वापसी
चोट के चलते बाहर चल रहे शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया में वापसी कर ली है। अय्यर को उपकप्तान की जिम्मेदारी भी दी गई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर श्रेयस फील्डिंग करते समय चोटिल हुए थे, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज भी नहीं खेला, लेकिन अब वापसी के लिए तैयार हो चुके हैं। दूसरी ओर कप्तान गिल भी चोट से वापस आए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में वो इंजरी का शिकार हुए, जिसके बाद वनडे और टी20i सीरीज नहीं खेले। अब उनका भी आगमन हो गया है।
और पढ़ें- ODI में शुभमन गिल के आते ही 2 शतकवीर होंगे 'OUT,' न्यूजीलैंड सीरीज में नहीं मिलेगा चांस!
3 खिलाड़ियों का कट गया पत्ता
एक तरफ जहां गिल और श्रेयस की वापसी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर 3 खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शतक जड़ने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को बाहर कर दिया गया है। उनके अलावा खबर आ रही थी, कि मोहम्मद शमी और ईशान किशन की एंट्री होने वाली है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दोनों खिलाड़ियों पर मैनेजमेंट ने एकबार फिर भरोसा नहीं दिखाया। शमी की वापसी अब मुश्किल हो गई है। सबसे बड़ा और चौंकाने वाला नाम ऋतुराज का है, जो पिछले वनडे में शतक मार चुके थे, मगर गौतम गंभीर और अजीत अगरकर की जोड़ी को कुछ और चाहिए था।
टीम इंडिया का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज।
और पढ़ें- IND vs NZ ODI: शमी-सरफराज की वापसी? आज होगा टीम इंडिया का ऐलान
