IPL 2026 में राजस्थान रॉयल्स की टीम से कट सकता है इन 5 खिलाड़ियों का पत्ता
राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 का सीजन भुलाने के लिए ही होगा। इस टीम को लीग स्टेज से ही बाहर होना पड़ा। ऐसे में इन 5 खिलाड़ियों पर अगले सीजन शिकंजा कसा जा सकता है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025
इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। टीम को प्लेऑफ से पहले ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा। लीग स्टेज में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। ऐसे में कई खिलाड़ियों को जिम्मेदारी बताया जा रहा है।
RR से बाहर हो सकते हैं ये 5 खिलाड़ी
आईए हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम बाहर का रास्ता दिखा सकती है। इस लिस्ट में उस खिलाड़ी का नाम भी है, जो 12 करोड़ में बिक चुके हैं।
1. फजलहक फारूकी
नंबर 1 पर अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी का नाम इस सूची में शामिल किया गया है। इस खिलाड़ी को टीम ने दमदार प्रदर्शन करने के लिए रखा था, लेकिन रिजल्ट के नाम पर 5 मैचों में एक भी विकेट नहीं मिला। ऐसे में इनका अगला सीजन इस टीम में खेलना मुश्किल है।
2. जोफ्रा आर्चर
दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का नाम इस लिस्ट में शामिल है। आर्चर के इस सीजन में बल्लेबाजों के द्वारा जमकर कुटाई हुई है। 12 मैचों में वो केवल 11 विकेट ही चटका पाए। हालांकि, वो विकेट लेने की काबिलियत रखते हैं। इस खिलाड़ी को 12.50 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया था।
3. नीतीश राणा
राजस्थान रॉयल्स से एक और नाम अगले सीजन में बाहर हो सकता है। तीसरे नंबर पर बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा का नाम सूची में शामिल है। उन्हें 4.20 करोड़ रुपए में खरीदा गया था। उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। 11 मैचों में केवल 217 रन बनाए।
4. शुभम दुबे
चौथे नंबर पर शुभम दुबे का नाम इस सूची में आता है। उन्होंने 9 मैचों में 26.50 की औसत से 106 रन बनाए हैं। उन्हें कई मौका दिया गया, लेकिन वो कुछ खास योगदान टीम की हित में नहीं दे सके। ऐसे में उनका अगला आईपीएल सीजन खेलना आसान नहीं है।
5. सिमरन हेटमायर
इस सूची में पांचवें नंबर पर वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज सिमरन हेटमायर का नाम आता है। इस खिलाड़ी ने इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए कुछ खास करके नहीं दिखाया। उन्हें लगातार मौके मिलते रहे और वो फ्लॉप होते गए।