Tilak Verma Asia Cup 2025 Final: भारत ने एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह रौंद डाला। तिलक वर्मा ने 69 रनों की लाजवाब पारी खेली। यह उनके करियर की सबसे बेस्ट पारियों में से एक है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में शानदार मैच विनिंग पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा वापस स्वदेश लौट चुके हैं। इस दौरान उन्हें हैदराबाद एयरपोर्ट पर फैंस द्वारा जमकर स्वागत किया गया। अब तिलक ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक मुकाबले में जीत को लेकर अपना बयान मीडिया के सामने रखा है। उन्होंने अपनी मेहनत कप्तान सूर्यकुमार यादव का भरोसा और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर काफी कुछ कहा है। देश को लेकर भी तिलक ने अपनी बात रखी।

मीडिया से बातचीत करते हुए तिलक वर्मा ने पाकिस्तान के साथ कंपेरिजन को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के साथ मुकाबले के बारे में कहा कि,

सूर्यकुमार यादव ने जो कहा है कि पाकिस्तान से कोई मुकाबला नहीं है। मैं उनकी बात पर एग्री करता हूं... प्रेशर तो रहता है उस समय दिमाग में काफी कुछ चल रहा था देश हमेशा आगे है और भारत काफी ऊपर है। मेरे दिल में यही था कि देश के लिए जान दे दूंगा। उसे समय अपने दिमाग को शांत रखकर मैंने गेम खेला... जब तीन विकेट गिर गए थे तब मैं बल्लेबाजी कर रहा था। वे लोग (पाकिस्तानी क्रिकेटर) उसे समय मेरे ऊपर काफी आ रहे थे। मैंने अपने आप को शांत रखकर क्रिकेट खेला और मुकाबला खत्म होने के बाद अच्छे से बोला।

Scroll to load tweet…

और पढ़ें-Asia Cup 2025: 'जो ट्रॉफी न मिली वो सिल्वरवेयर है, असली ट्रॉफी तो..', जानें सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा

पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में तिलक वर्मा की ऐतिहासिक पारी

पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज करके एशिया कप का नौवां खिताब अपने नाम किया। उसे बड़े फाइनल मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने 53 गेंद पर तीन चौके और चार चक्के की मदद से 69* रन बनाए। एक समय 147 का पीछा रही टीम इंडिया को 20 के स्कोर पर तीन बड़े झटके लग गए थे, जब अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव आउट हो चुके थे। लेकिन, तिलक अंत तक खड़े रहे और नवाद रहकर टीम को खिताब जीता दिया।

बिना ट्रॉफी के भारतीय टीम ने किया फुल एंजॉय 

भारत और पाकिस्तान फाइनल के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने के लिए मना कर दिया था, क्योंकि वो पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं। उसके बाद नकवी ट्रॉफी और खिलाड़ियों के मेडल वापस होटल लेकर चले गए। हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों ने उसके बाद भी शानदार अंदाज में जीत का जश्न मनाया और सभी भारतीय क्रिकेट फैंस को खुश कर दिया। 

और पढ़ें- 'फ्रंटफुट पर बैटिंग करते हैं देश के नेता, ऐसा लगा जैसे...', नरेंद्र मोदी के लिए सूर्य कुमार यादव ने कहीं ये बातें