भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 100+ का पहाड़ा पढ़ने वाले 5 बल्लेबाज
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। आईए उन 5 बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं।

भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज
20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। एक ओर जहां शुभमन गिल टीम इंडिया का नेतृत्व कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बेन स्टोक्स इंग्लैंड का भार उठा रहे हैं।
सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले 5 बल्लेबाज
इसी बीच आज हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है। आईए हम आपको उन बैट्समनों के बारे में विस्तार से बताते हैं।
1. जो रूट
इस सूची में पहले नंबर 1 पर जो रूट का नाम आता है। इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 30 मैचों की 55 पारियों में 10 शतक लगाए हैं। इस दौरान उनका औसत 58.08 का रहा है। उन्होंने 2846 रन भी बनाए हैं।
2. राहुल द्रविड़
दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का नाम सूची में आता है। इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 21 मैचों की 37 इनिंग्स में 7 शतक लगाए हैं। इस दौरान 60.93 की औसत से 1950 रन बनाए हैं।
3. सचिन तेंदुलकर
तीसरे स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का नाम सूची में शामिल है। मास्टर ब्लास्टर सचिन ने 32 मैचों की 53 पारियों में कुल 7 सेंचुरी लगाए हैं। उन्होंने 51.73 की औसत से 2535 रन बनाए हैं।
4. एलिस्टर कुक
चौथे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एलिस्टर कुक का नाम इस लिस्ट में शामिल हो। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में उन्होंने 30 मैचों की 54 इनिंग्स में 7 शतक लगाए हैं। उन्होंने 47.66 की औसत से 2431 रन बनाए हैं।
5. मोहम्मद अजहरूद्दीन
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में मोहम्मद अजहरुद्दीन पांचवें नंबर पर आते हैं। उन्होंने 15 मैचों की 24 इनिंग्स में 6 शतक लगाए हैं। 58.09 की औसत से 1278 रन भी उनके नाम दर्ज है।