सार
Top performers in Champions Trophy 2025: भारत ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया। आइए इस टूर्नामेंट के सभी टॉप परफॉर्मर्स पर एक नजर डालते हैं।
Champions Trophy 2025 Top performers: 9 मार्च को दुबई में खेले गए ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया और खिताब पर कब्जा कर लिया। 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आगे आए और कीवी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी, जिसके चलते टीम 49 ओवर में जीत गई। रोहित ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को जीत दिलाई। इसी के साथ मेन इन ब्ल्यू तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया।
कप्तान रोहित शर्मा के अलावा बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर ने कमाल की पारी खेली और 48 महत्वपूर्ण रन बनाए। उसके बाद केएल राहुल भी कमाल कर गए। राहुल अंत तक खड़े रहे और 34 रन बनाकर टीम को झोली में जीत के साथ ट्रॉफी भी डाल दी।
आईए अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप परफॉर्मर्स खिलाड़ियों के ऊपर एक नजर डालते हैं, कि किसे कौन से अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच - रोहित शर्मा (कप्तान भारत)
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट - रचिन रविंद्र (न्यूजीलैंड)
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन - रचिन रविंद्र (न्यूजीलैंड)
इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 4 मुकाबले खेले, जिसमें 263 रन बनाए। वहीं, उनके बल्ले से 2 (बांग्लादेश और पाकिस्तान) के खिलाफ निकला।
टूर्नामेंट का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर - इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान)
अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा व्यतिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने ग्रुप स्टेज के मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 177 रनों की लाजवाब पारी खेली थी और टीम को मैच भी जिताया था। यह कारनामा उन्होंने लाहौर के मैदान पर किया।
सबसे ज्यादा शतक - रचिन रविंद्र (न्यूजीलैंड)
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र रहे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 112 और पाकिस्तान के खिलाफ 108 रनों की शानदार पारी खेली थी।
सबसे ज्यादा अर्धशतक - राशी वैन डेर डुसेन (साउथ अफ्रीका)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 4 मुकाबले में राशी वैन डेर डुसेन के बल्ले से 4 अर्धशतक निकला। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए (52, 72* और 69) रन बनाए।
सबसे ज्यादा छक्के - अजमतुल्लाह उमरजई (अफगानिस्तान), ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड)
इस बार टूर्नामेंट में सबसे छक्के लगाने वाले बल्लेबाज अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई (3 मैच) और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स (5 मैच) बने हैं। दोनों के नाम 8-8 छक्के दर्ज हुए।
सबसे ज्यादा विकेट - मैट हेनरी (न्यूजीलैंड)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज न्यूजीलैंड के मैट हेनरी रहे। उन्होंने 4 मैच खेलने के बाद कुल 10 विकेट अपने नाम दर्ज किए। भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में हेनरी ने 5 विकेट चटकाए थे।
सबसे ज्यादा कैच - विराट कोहली (भारत), केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)
भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली और कीवी बल्लेबाज केन विलियमसन इस बार सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर रहे। दोनों ने 5 मुकाबलों में 7-7 कैच लपके।
सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल - मोहम्मद शमी (भारत), अजमतुल्लाह उमरजई (अफगानिस्तान), मैट हेनरी (न्यूजीलैंड), वरुण चक्रवर्ती (भारत)
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इन सभी 4 गेंदबाजों ने 1-1 बार फाइव विकेट हॉल अपने नाम किए। कोई भी गेंदबाज दो बार यह कारनामा नहीं कर पाया।
सबसे बड़ी साझेदारी - केन विलियमसन और रचिन रविंद्र (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र और केन विलियम ने इस बार सबसे बड़ी पार्टनरशिप की। लाहौर में खेले गए सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 164 रनों की साझेदारी हुई थी।
सबसे ज्यादा विकेट के पीछे डिस्मिसल- केएल राहुल (भारत)
केएल राहुल ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी विकेट कीपिंग से सबसे ज्यादा प्रभावित किया। सभी 5 मुकाबले खेलने के बाद उन्होंने 5 कैच पकड़ा और 1 स्टंप किया।
सबसे ज्यादा बल्लेबाजी का औसत- केएल राहुल (भारत)
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में बल्ले से सबसे ज्यादा औसत रखने वाले बल्लेबाज लोकेश राहुल रहे। 5 मैच खेलने के बाद उन्होंने 140.00 की औसत से 140 रन बनाए।