सार

Trisha Gongadi: टीम इंडिया के बल्लेबाज तृषा गोंगाडी ने स्कॉटलैंड के खिलाफ शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। वह ICC अंडर 19 विमेंस T20i वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं।

 

Under19 women's t20i world cup 2025: ICC अंडर-19 महिला T20i वर्ल्ड कप में भारत ने स्कॉटलैंड को 150 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में सामने वाली टीम 14 ओवर में 58 रन पर ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम की ओर से बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया। सुपर-6 के इस मुकाबले में टीम इंडिया ने एक तरफ जीत दर्ज की है। इस मैच को जिताने में सबसे बड़ी भूमिका तृषा गोंगाडी का रहा, जिन्होंने 110 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने इसके साथ इतिहास रच दिया।

टीम इंडिया के सामने ढेर हो गई स्कॉटलैंड

तृषा गोंगाडी ने स्कॉटलैंड की टीम को अकेले पस्त कर दिया। भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। जिसमें ओपनिंग करने की जिम्मेदारी तृषा और कमलिनी को मिली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 147 रनों की साझेदारी की। कमलिनी ने 42 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली। वहीं, तृषा अंत तक खड़ी रहीं और 59 गेंद पर 110 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम का स्कोर 208 रन पहुंचा दिया। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 4 छक्के जड़े। भारत ने इतना बड़ा विशाल स्कोर बना दिया, कि स्कॉटलैंड घुटनों के बल आ गई और महज 58 रन पर ढेर हो गई।

View post on Instagram
 

तृषा ने वर्ल्ड कप में रच दिया इतिहास

भारतीय महिला क्रिकेटर तृषा अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप में शतक जोड़ने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन चुकी हैं। उनसे पहले इंग्लैंड की ग्रेस स्क्रिवेंस ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 93 रन बनाए थे। अब टीम इंडिया की यह खिलाड़ी ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों की तरह छपवा लिया है।

View post on Instagram
 

जसप्रीत बुमराह ने लहराया परचम, बने ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024

अंडर 19 विमेंस T20i वर्ल्ड कप में भारत जड़ने वाली खिलाड़ी

  1. तृषा गोंगाडी (भारत), 110
  2. ग्रेस स्क्रिवेंस (इंग्लैंड), 93
  3. श्वेता सेहरावत (भारत), 92*
  4. शेफाली वर्मा (भारत), 78
  5. श्वेता सेहरावत (भारत), 74*

यह भी पढ़ें: 76वें गणतंत्र दिवस पर टीम इंडिया का जलवा, वर्ल्ड कप में बांग्लादेश का किया सफाया