Vaibhav Suryavanshi Angry Video: अंडर-19 यूथ टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम एक दूसरे के सामने है। इस मैच की पहली पारी में वैभव सूर्यवंशी का एक अलग रूप नजर आया, वो गुस्से से आग बबूला होकर अंपायर से ही लड़ने लगे।

India vs Australia U19 Match: आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से कमाल करने वाले वैभव सूर्यवंशी अब ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन मैके में चल रहे दूसरे यूथ टेस्ट की पहली पारी में उनका बल्ला शांत ही रहा। उन्होंने 14 गेंद में 20 रन बनाए और आउट हो गए। इस दौरान वैभव सूर्यवंशी का एक अलग ही रूप नजर आया, वो गुस्से से आग बबूला दिखें और अपना गुस्सा अंपायर पर निकाल दिया। उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मैदान से बाहर जाने से पहले वो अंपायर से भिड़ गए।

आखिर क्यों गुस्सा हुए वैभव सूर्यवंशी

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ दूसरे यूथ मैच की पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरे वैभव सूर्यवंशी ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 14 गेंद में 20 रन बनाए। लेकिन 7वें में ओवर में चार्ल्स लचमंड की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स ली यंग ने उनका कैच लपक लिया। वैभव सूर्यवंशी ने दावा किया कि वो आउट नहीं थे, उनके बल्ले की जगह थाई पैड पर बॉल लग कर गई थी। लेकिन अंपायर ने उन्हें आउट ही दिया। आउट होने के बाद वैभव कुछ समय पिच पर ही खड़े रहे। दूर से पहले अंपायर को कुछ बोलते दिखें। उसके बाद पवेलियन लौटने से पहले वो अंपायर से बहस करते हुए भी नजर आए। सोशल मीडिया पर वैभव सूर्यवंशी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Scroll to load tweet…

और पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी का धमाका: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले अंडर-19 टेस्ट में शतक

इन 10 तस्वीरों में देखें कैसे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने बचाई RR की लाज?

सलामी बल्लेबाजी से हटाए गए वैभव सूर्यवंशी

इससे पहले वैभव सूर्यवंशी अंडर 19 टीम में भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आते थे। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा को ओपनिंग जोड़ी के रूप में चुना और वैभव सूर्यवंशी को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतारा। ऐसे में मैदान पर उनके गुस्से की वजह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना भी हो सकता है, क्योंकि सलामी बल्लेबाज के रूप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। पहली बार मैदान पर वैभव सूर्यवंशी का ऐसा रूप नजर आया, नहीं तो वो आमतौर पर आउट होने के बाद सिर झुकाकर पवेलियन की ओर निकल जाते थे।