सार
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अपने खेल के अलावा अपने फनी अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। कुछ ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी ईशान किशन शुभमन गिल और युजवेंद्र चहल मजेदार वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को हुआ धमाकेदार मैच तो आपको याद होगा? जिसमें भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने नाबाद 126 रनों की पारी खेली और अपने t20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा। इसके बाद से ही शुभमन सुर्खियों में छाए हुए हैं। खुद क्रिकेटर अपने सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ एक मजेदार वीडियो रीक्रिएट करते नजर आ रहे हैं।
ईशान के कहने पर खुद को चांटे मार रहे शुभमन
शुभमन गिल ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनके साथ क्रिकेटर ईशान किशन और युजवेंद्र चहल नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- "हमारे पसंदीदा पल को रीक्रिएट करते, रोडीज रीलोडेड..." बता दें कि इस वीडियो में तीनों एमटीवी के फेमस रियालिटी शो रोडीज के ऑडिशन को रीक्रिएट करते नजर आ रहे हैं। जिसमें ईशान किशन गोरिल्ला की तरह उछल रहे हैं और शुभमन गिल से कह रहे हैं कि स्लैप योरसेल्फ यानी कि खुद को चांटा मारों, फिर शुभमन ने अपने आपको चांटा मारा और फिर ईशान भी उनको एक लाफा जड़ देते हैं। यह सब देखते हुए युजवेंद्र चहल बड़े मजे ले रहे हैं।
शुभमन गिल, ईशान किशन और युजवेंद्र चहल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और 15 घंटे के अंदर ही 6 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। उनके साथी खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या, शिवम मावी और राहुल तेवतिया ने इस पर लाफिंग इमोजी सेंड की। वहीं, यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि "यह सब चहल का असर है।" वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- "देखा चहल के साथ रहने का नतीजा।"
अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेंगे भारतीय 'शेर'
बता दें कि वन डे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम फुल फॉर्म में नजर आ रही है और बैक टू बैक अलग-अलग सीरीज में बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रही है। हाल ही में न्यूजीलैंड को भारत में तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप दी थी। इसके बाद टी-20 सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम कर लिया। अब भारतीय खिलाड़ी 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे। इसके बाद 17 मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।
ये भी पढ़ें- महेन्द्र सिंह धोनी का ये वाला LOOK देखा क्या, पुलिस वर्दी में फैंस को किया हैरान
क्या सैफ की सारा पर आ गया है शुभमन का दिल? इस तरह चोरी छुपे एक साथ आए नजर