IPL 2025: विराट कोहली इस समय काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं। मैदान पर उनके अनोखे रिएक्शन ने सबको हैरान कर रखा है। उनका वीडियो तेजी से वायरल भी हुआ है। आईए उसपर नजर डालते हैं। 

Virat Kohli agression Video: क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली कुछ न कुछ कारनामे जरूर करते हुए नजर आते हैं। कभी वो अपने बल्ले से इतिहास बनाते हैं, तो कभी क्षेत्ररक्षण से सामने वाली टीमों पर दबाव डालते हैं। आईपीएल 2025 में कुछ ऐसा ही किंग कोहली द्वारा देखने को मिल रहा है। विराट इस समय पर्पल कैप लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। उनका बल्ला तो जमकर बोल ही रहा है। उसके अलावा उनका अग्रेशन भी फील्ड पर सामने खड़े खिलाड़ियों पर भारी पड़ रहा है। उनके द्वारा कई मुकाबलों में कुछ ऐसे अग्रेसिव मोमेंट्स देखे गए हैं, जो काफी वायरल हुए हैं।

विराट कोहली के लिए यह कोई नई बात नहीं है। केवल आईपीएल में ही नहीं, बल्कि विश्वभर में कहीं भी क्रिकेट खेलने जाते हैं, तो उनका अग्रेसिव अंदाज सुर्खियों में आ जाता है। विदेशी खिलाड़ियों के साथ कई बार मैच के दौरान नोंक-झोंक हुई है। लेकिन, अपने साथी से भी विराट को भिड़ते हुए देखा गया है। इसी बीच आईए हम आपको विराट के ऐसे 3 वीडियो दिखाते हैं, जो इस सीजन आईपीएल में काफी वायरल हुआ है।

श्रेयस अय्यर के सामने विराट कोहली का अग्रेसिव अंदाज

1. विराट कोहली का अग्रसेन वाला यह पहला वीडियो पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले का है। उस मैच में आरसीबी ने पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया। उस मैच में विराट कोहली के बल्ले से 54 गेंदों पर 73 रनों की नाबाद पारी निकली। वह अंत तक क्रीज पर खड़े रहे टीम को मैच जिताया। जैसे ही पंजाब को हार मिली, वैसे ही विराट ने कप्तान श्रेयस अय्यर के सामने खतरनाक अग्रेशन दिखाया। उनके सामने उन्होंने खड़े होकर अपना रिएक्शन दिया, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। दरअसल, इससे पहले जब दोनों टीमें आपस में भिड़ीं थीं, तब पंजाब ने बेंगलुरु को उनके घर में जाकर हराया था। ऐसे में विराट ने भी उन्हें घर में जाकर रौंदा।

Scroll to load tweet…

केएल राहुल के सेलिब्रेशन का विराट ने लिया हिसाब

2. दूसरा वीडियो दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले का है। जिसमें आरसीबी ने डीसी को उनके घर में जाकर 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत में भी विराट कोहली ने लाजवाब पारी खेली और 51 रन बनाए। रन चेज में एक समय बिछड़ रही बेंगलुरु की पारी को किंग कोहली ने संभाला और जीत की ओर ले गए। इसी बीच एक बड़ा रिएक्शन विराट कोहली का जीत के बाद देखने को मिला। दरअसल, कोहली ने केएल राहुल को उनकी भाषा में ही जवाब दिया, जैसा उन्होंने बेंगलुरु के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया था। राहुल ने उनके घर पर जाकर दिल्ली जीत दिलाई और जमीन पर बल्ला पटककर सेलिब्रेशन किया। अब विराट ने उस हार का बदला लिया और सेम एक्सप्रेशन करके दिखाया। हालांकि, उनके हाथ में बल्ला नहीं था। जिसके चलते उन्होंने हाथों से ही अरुण जेटली को अपना मैदान बताया।

Scroll to load tweet…

मुंबई इंडियंस के सामने विराट कोहली का रौद्र रूप

3. तीसरा वीडियो मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले का है। जिसमें आरसीबी ने एमआई को 12 रनों से हरा दिया। उस मुकाबले में भी विराट का बल्ला जमकर गरजा और 42 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली। बेंगलुरु ने मुंबई को उनके ही घर वानखेड़े में जाकर हराया। ऐसे में विराट का सेलिब्रेशन देखने लायक था। जीत के बाद कोहली ने रोहित और बाकी के खिलाड़ियों के सामने अपना गुस्से वाला अंदाज दिखाया, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। मुंबई को उनके घर पर जाकर लंबे समय बाद बेंगलुरु ने हराया था। हिट मोमेंट वाले उस मैच में कोहली ने अपना रौद्र रूप दिखाया।

Scroll to load tweet…