सार
नई दिल्ली: नवंबर में शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलियाई सीरीज से पहले विराट कोहली और विकेट कीपर ऋषभ पंत रणजी ट्रॉफी में खेल सकते हैं। रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली की 84 सदस्यीय संभावित टीम में दोनों को जगह मिली है। वहीं, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा संभावित टीम में नहीं हैं।
इस बार रणजी ट्रॉफी दो चरणों में खेली जाएगी। पहला चरण 11 अक्टूबर से 16 नवंबर तक है। दूसरा चरण 23 जनवरी से शुरू होगा। इस बीच घरेलू व्हाइट बॉल टूर्नामेंट खेले जाएंगे। 11 अक्टूबर से 16 नवंबर तक चलने वाले पहले चरण के रणजी मैचों के दौरान भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने के कारण कोहली और पंत दिल्ली के पहले दौर के मैचों में नहीं खेल पाएंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट 5 नवंबर को खत्म होगा।
रणजी ट्रॉफी में दिल्ली का पहला मुकाबला चंडीगढ़ से है। देखना होगा कि तीसरे टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच मिलने वाले 16 दिन के छोटे से ब्रेक में कोहली और ऋषभ पंत रणजी ट्रॉफी खेलने को तैयार होंगे या नहीं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट 21 नवंबर को पर्थ में शुरू होगा। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट जल्दी खत्म होता है तो ही दोनों के पहले चरण के रणजी मैचों में खेलने की संभावना है।
दिल्ली का मुकाबला 6 नवंबर को चंडीगढ़ से है। इसके बाद 13 नवंबर को झारखंड से भी दिल्ली का मैच है। इन दोनों मैचों में से किसी एक में ही कोहली या ऋषभ पंत के खेलने की संभावना है। 8 नवंबर से भारतीय टीम चार टी20 मैचों की सीरीज खेलने दक्षिण अफ्रीका जाएगी। दक्षिण अफ्रीकी दौरा 15 नवंबर तक चलेगा। टी20 से संन्यास ले चुके कोहली दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जाएंगे। ऐसे में रणजी खेलने के लिए ऋषभ पंत को दक्षिण अफ्रीकी दौरा छोड़ना होगा।
डीडीसीए ने साफ किया है कि संभावित टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट में शामिल होना होगा। अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट में छूट दी गई है। ऐसे में कोहली और ऋषभ पंत को फिटनेस टेस्ट में शामिल नहीं होना होगा। पिछले सीजन में दिल्ली की टीम रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट दौर में जगह नहीं बना पाई थी। 2018 में आखिरी बार विराट कोहली को रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली की संभावित टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, तब कोहली एक भी मैच नहीं खेल पाए थे।