Virat Kohli vs Sachin Tendulkar: विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर दोनों ही भारत के बड़े बल्लेबाज हैं। एक संन्यास ले चुके हैं, जबकि एक का बल्ला अभी भी गरज रहा है। यहां हम आपको बताएंगे, कि वनडे में सचिन से विराट कितने पीछे हैं।
Virat Kohli ODI Runs: टीम इंडिया के स्तर बल्लेबाज विराट कोहली वनडे क्रिकेट के किंग कहे जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 73* रनों की लाजवाब पारी खेली और भारत को मैच भी जिताया। इससे पहले दो वनडे मुकाबले में उनका खाता भी नहीं खुला था, जिसके बाद संन्यास की खबरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया, कि आस्ट्रेलिया दौरा उनके करियर का आखिरी होगा। लेकिन, सिडनी में धमाकेदार पारी खेलकर कई रिकॉर्ड बना दिए। वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के करीब आ गए हैं। आइए जानते हैं कि वो कितने दूर हैं...
विराट कोहली का वनडे करियर अब तक कैसा रहा है?
विराट कोहली ने अभी तक भारत के लिए 305 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 293 पारियों में 57.71 की औसत और 93.26 की औसत से 14255 रन बनाए हैं। कोहली के बल्ले से 51 शतक और 75 अर्धशतक भी निकले हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 183 रन है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाए थे। उन्होंने 1332 चौके और 152 छक्के मारे हैं। विराट अपने वनडे करियर में 18 बार डक आउट हुए हैं। वहीं, आईसीसी मेंस वनडे बैटिंग रैंकिंग में वो दुनिया के पांचवे बल्लेबाज हैं।
ODI में सचिन तेंदुलकर से कितने रन दूर हैं विराट कोहली?
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के वनडे रनों के बीच अंतर पर नजर डालें, तो फिलहाल दोनों के बीच 4171 रनों का गैप है। विराट को यदि सचिन का महारिकॉर्ड तोडना है, तो उन्हें 4172 रनों की जरूरत पड़ेगी। लेकिन, यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान होने वाला नहीं है, क्योंकि इस बड़े आंकड़े तक पहुंचने के लिए कम से कम 50 और वनडे मुकाबले खेलने पड़ेंगे। हालांकि, अनुमान लगाना मुश्किल है। विराट की उम्र भी 36 साल हो चुकी है। अब देखने वाली बात होगी, कि वो कितना लंबा खेलते हैं।
और पढ़ें- तीसरे ODI में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, रोहित-विराट सहित ये 5 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
सचिन तेंदुलकर का वनडे करियर कैसा रहा है?
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के वनडे करियर की बात करें, तो उन्होंने भारत के लिए 463 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 452 पारियों में 44.83 की औसत और 86.32 की स्ट्राइक रेट से 18426 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 49 शतक और 96 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 200 रन है, जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाए थे। उन्होंने पूरे करियर में 195 छक्के और 2016 चौके मारे हैं। इसके अलावा 20 बार डक आउट हुए हैं।
और पढ़ें- तीसरे ODI में रोहित-विराट ने बनाए 5 बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिडनी में बल्ले से मचाया गदर
