Vijay Hazare Trophy 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में विराट कोहली ने दिल्ली की टीम से अपने दो मैच खेल लिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में एक और मुकाबला खेल सकते हैं।
Virat Kohli Vijay Hazare Match: भारतीय स्टार प्लेयर विराट कोहली ने लगभग एक दशक के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार वापसी की और दिल्ली की ओर से खेलते हुए अपने पहले मुकाबले में शानदार शतक जड़ा। शुक्रवार को गुजरात के खिलाफ उन्होंने दूसरा मैच खेला। बीसीसीआई के नियमानुसार उन्हें इस टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेलने थे लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली का सफर अभी पूरा नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि वो एक और मुकाबला खेल सकते हैं। आइए जानते हैं विराट का अगला मैच कब और कहां हो सकता है...
क्या विजय हजारे में तीसरा मैच खेलेंगे विराट कोहली?
सूत्रों के अनुसार, विराट कोहली ने नए साल के लिए एक छोटा सा ब्रेक लिया है। इसके बाद वो 6 जनवरी 2026 को विजय हजारे ट्रॉफी में अपना तीसरा मुकाबला खेलते नजर आएंगे। 6 जनवरी को दिल्ली का मुकाबला अलूर में रेलवे के खिलाफ होगा। इससे पहले दिल्ली की टीम को 29 दिसंबर को सौराष्ट्र, 31 दिसंबर को उड़ीसा और 3 जनवरी को सर्विसेज के खिलाफ 3 मैच और खेलने है। 11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज शुरू होने वाली है, इससे पहले विराट कोहली 6 जनवरी को विजय हजारे ट्रॉफी में एक और मैच खेल सकते हैं।
और पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली को एक मैच खेलने के लिए कितना पैसा मिलेगा?
7 दिन के अंदर विराट कोहली तोड़ देंगे सचिन का बड़ा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया में चाहिए सिर्फ 1 शतक
शानदार फॉर्म में है विराट कोहली
विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में एक बार फिर अपनी बेहतरीन फार्म दिखा दी है। पहले मैच में उन्होंने 131 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, जिसके चलते दिल्ली की टीम ने आंध्र प्रदेश को चार विकेट से हराया। इसके बाद गुजरात के खिलाफ दूसरे मुकाबले में उन्होंने 77 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। विजय हजारे ट्रॉफी ही नहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी विराट कोहली ने अपने बल्ले से शतक जड़ा था।
विजय हजारे में दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11
प्रियांश आर्य, अर्पित राणा, विराट कोहली, नीतीश राणा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, हर्ष त्यागी, सिमरजीत सिंह, प्रिंस यादव, नवदीप सैनी और ईशांत शर्मा
