Sports highlights November 2025: स्पोर्ट्स वीकली राउंडअप में जानिए 3 से 8 नवंबर तक क्रिकेट जगत में क्या रहा खास। विमेंस वर्ल्ड कप जीत से लेकर शमी पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस और ईडी का धवन-रैना पर शिकंजा जैसी पांच बड़ी खबरें सुर्खियों में रहीं।
Weekly Cricket Roundup 2025: खेल जगत में हर हफ्ते कुछ ना कुछ बड़ी घटनाएं होती रहती है। इस हफ्ते 3 नवंबर से 8 नवंबर तक खेल जगत में विमेंस वर्ल्ड कप विक्ट्री से लेकर जीत का जश्न मनाया गया। विमेंस क्रिकेटर की पीएम मोदी से मुलाकात के अलावा मोहम्मद शमी का सुप्रीम कोर्ट को नोटिस और ED का सुरेश रैना और शिखर धवन पर शिकंजा जैसी पांच बड़ी घटनाएं हुई...
महिला चैंपियंस ने की पीएम मोदी से मुलाकात
बुधवार, 5 नवंबर 2025 को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। वे उनके दिल्ली निवास 6 लोक कल्याण मार्ग पर पहुंची और पीएम मोदी से लंबी गपशप भी की। इस दौरान पीएम ने अपने हाथों से वर्ल्ड कप विनिंग टीम को मिठाई भी खिलाई और कई सारे सवाल भी पूछे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिली चैंपियंस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की। उनके साथ फोटो क्लिक करवाई और अपनी विक्ट्री को सेलिब्रेट किया।
और पढ़ें- ED का बड़ा एक्शन: सुरेश रैना और शिखर धवन की 11 करोड़ की संपत्ति अटैच
सुरेश रैना और शिखर धवन पर ED का शिकंजा
इस हफ्ते प्रवर्तन निदेशालय ने भारतीय क्रिकेटर रहे शिखर धवन और सुरेश रैना की 11.14 करोड़ रुपए संपत्ति कुर्क की है। दरअसल, ये मामला एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप का है, जिसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसमें शिखर धवन की दिल्ली में 4.5 करोड़ रुपए की कमर्शियल लैंड और सुरेश रैना की 6.6 करोड़ रुपए के म्युचुअल फंड को कुर्क करने के आदेश जारी किए गए हैं।
एशिया कप ट्रॉफी विवाद
इसी साल सितंबर में भारत ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 की ट्रॉफी जीती थी। लेकिन, मोहसिन नकवी ने भारत को ये ट्रॉफी नहीं दी थी। अब आईसीसी मीटिंग में एशिया कप ट्रॉफी विवाद को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया है।
ये भी पढ़ें- क्या 4 लाख काफी नहीं? हसीन जहां ने शमी से मांगे 10 लाख गुजारा भत्ता, सुप्रीम कोर्ट का नोटिस जारी
सुप्रीम कोर्ट का मोहम्मद शमी को नोटिस
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस भेज कर चार हफ्ते में जवाब मांगा है। दरअसल, उनकी एक्स वाइफ हसीन जहां ने हर महीने मिलने वाले चार लाख रुपए गुजारा भत्ता को कम बताते हुए उनसे 10 लाख प्रति माह की मांग की है और उसके लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता सरकार और मोहम्मद शमी को नोटिस भेज कर जवाब तलब किया है।
