Sports Weekly Round Up 2025: 8 सितंबर से लेकर 13 सितंबर तक खेल जगत में कौन सी बड़ी घटनाएं हुई, बड़े टूर्नामेंट में कौन जीता और एशिया कप की शुरुआत कैसी रही, आइए जानते हैं...
Top 5 Sports News September 2025: स्पोर्ट्स फील्ड या ऑफ फील्ड आए दिन कोई ना कोई बड़ी घटनाएं होती रहती है। इस हफ्ते 8 सितंबर से लेकर 13 सितंबर तक US ओपन फाइनल में कार्लोस अल्काराज की जीत से लेकर एशिया कप 2025 की शुरुआत तक, क्या कुछ बड़ा हुआ आइए नजर डालते हैं 5 बड़ी न्यूज पर...
वीकली राउंड अप 5 बड़ी खबरें
US ओपन में कार्लोस अल्काराज की जीत
US ओपन 2025 का फाइनल मुकाबला 7 सितंबर देर रात खेला गया, जिसमें इटली के जैनिक सिनर और स्पेन के कार्लोस अल्काराज का आमना-सामना हुआ। इस मैच में अल्काराज ने 6-2, 3-6, 6-1 और 6-4 से सिनर को हराते हुए US ओपन का खिताब जीता और दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी भी बन गए।
और पढ़ें- हार्दिक पांड्या के हाथों से झलकती हैं रईसी, एक घड़ी की कीमत में आ जाएगा शानदार बंगला
हार्दिक पांड्या की वायरल घड़ी
एशिया कप 2025 शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या दुबई में प्रैक्टिस सेशन करते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने 18 करोड़ की रिचर्ड मिल RM27-04 घड़ी पहनी। ये घड़ी एशिया कप की प्राइज मनी से 8 गुना ज्यादा है। इसके बाद वो यूएई के खिलाफ पहले मैच में भी 3.9 करोड़ की रिचर्ड मिल वॉच पहने दिखें।
क्रिस गेल का चौकाने वाला खुलासा
इस हफ्ते वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज रहे क्रिस गेल ने आईपीएल फ्रेंजाइजी पंजाब किंग्स को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया और उन्होंने बताया कि 2021 में पंजाब किंग्स ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया और उन्हें नीचा दिखाया गया, जिसके चलते वो सीरीज छोड़कर चले गए थे
एशिया कप 2025 की शुरुआत
इस हफ्ते 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत हुई, जो 28 सितंबर तक चलेगा। पहले मैच में अफगानिस्तान को जीत मिली। दूसरे में भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश को जीत मिली, चौथे मुकाबले में पाकिस्तान ने ओमान का हराया। अब 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला होगा।
ये भी पढे़ं- PAK vs OMN Asia Cup 2025: ओमान को 93 रनों से हराकर पाकिस्तान ने दर्ज की पहली जीत, स्पिनरों ने बिखेरा जलवा
नेपाल से छीनी ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी
नेपाल में सोशल मीडिया बैन को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के कारण इस साल नवंबर में होने वाली महिला ब्लाइंट टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी नेपाल से छीन ली गई है। बता दें किे भारत और पाकिस्तान का मुकाबला नेपाल की राजधानी काठमांडू में होना था, लेकिन नेपाल के हालात देखते हुए इसके लिए दूसरी जगह तलाशी जा रही है।
