सार
13 साल बाद विराट कोहली की रणजी ट्रॉफी में वापसी पर, रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु संगवान ने उन्हें आउट कर सबको चौंका दिया।
दिल्ली: रणजी ट्रॉफी में 13 साल बाद विराट कोहली की वापसी का जश्न मनाने आए फैंस को रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु संगवान ने निराश कर दिया। रेलवे के खिलाफ मैच में दिल्ली के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली को बोल्ड कर हिमांशु रातों-रात स्टार बन गए।
ऑफ स्टंप के बाहर कैच देकर आउट होने वाले विराट कोहली का रेलवे के गेंदबाजों ने इनस्विंगर से स्वागत किया। सिंगल लेकर खाता खोलने वाले कोहली के लिए हजारों लोग स्टेडियम में मौजूद थे। हिमांशु को स्ट्रेट ड्राइव से कोहली ने बाउंड्री लगाई तो फैंस उत्साहित हो गए। लेकिन हिमांशु का बदला बाकी था। अगली ही गेंद पर एक खूबसूरत इनस्विंगर पर फ्रंट फुट पर ड्राइव करने की कोशिश में कोहली का ऑफ स्टंप हिमांशु ने उड़ा दिया और अरुण जेटली स्टेडियम सन्नाटे में डूब गया। कोहली का विकेट लेकर हिमांशु ने जश्न मनाया।
इस साल वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ समेत छह विकेट लेकर चमके थे, लेकिन उस समय जो प्रसिद्धि नहीं मिली, वो दुनिया के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर विराट कोहली का विकेट लेकर 29 साल के हिमांशु को मिल गई। कोहली से पहले दिल्ली के ओपनर सनत संगवान को भी हिमांशु ने आउट किया था। अंडर-19 में 2014-15 में दिल्ली के लिए ऋषभ पंत के साथ भी हिमांशु खेल चुके हैं। लेकिन दिल्ली टीम में जगह नहीं मिलने पर अगले साल हरियाणा चले गए।