सार

इस साल से भारत में शुरू होने जा रहे वुमेन आईपीएल (WPL 2023) की नीलामी डेट सामने आ चुकी है। महिला आईपीएल से जुड़े नियम भी घोषित किए जा चुके हैं। हर टीम में 5 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है।

 

Women IPL 2023 Auction. बीसीसीआई धीरे-धीरे महिला आईपीएल की तैयारियों में जुटा है। पहले 5 फ्रेंचाइजी टीमों का चयन होने के बाद अब महिला खिलाड़ियों पर बोली लगाने का वक्त भी निर्धारित हो चुका है। महिला आईपीएल के पहले सीजन में मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ वारियर्स की टीमें हिस्सा लेंगी। 5 फ्रेंचाइजी टीमों की नीलामी से बीसीसीआई ने करीब 4000 करोड़ रुपए की आमदनी की है। इसके अलावा महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स भी बेचे जा चुके हैं जिससे बोर्ड को 951 करोड़ की आमदनी हुई है।

13 फरवरी को होगी खिलाड़ियों की नीलामी
रिपोर्ट्स की मानें तो महिला आईपीएल के लिए प्लेयर्स की नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में होगी। इस नीलामी में कुल 90 खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं और हर टीम को करीब 12 करोड़ रुपए का पर्स मिला है और इसी राशि में खिलाड़ियों की खरीद की जाएगी। जानकारी के अनुसार के हर फ्रेंचाइजी टीम कम से कम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती हैं। हर फ्रेंचाइजी 7 विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती है लेकिन प्लेइंग इलेवन में सिर्फ 5 विदेशी प्लेयर ही शामिल किए जा सकते हैं। इनमें भी एक एसोसिएट देश से होना जरूरी है।

कैसा होगा ऑक्शन

  • ऑक्शन में कुल 90 खिलाड़ी हिस्सा लेंगी
  • हर टीम को 12 करोड़ रुपए का पर्स मिला
  • हर टीम में कम से कम 15 प्लेयर्स शामिल
  • हर टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी शामिल
  • प्लेइंग-11 में कुल 5 विदेशी खिलाड़ी होंगे

5 टीमें कुल 22 मैच खेलेंगी
महिला आईपीएल की शुरूआत अगले महीने यानि 4 मार्च से होने जा रही है और इसका फाइनल 26 मार्च को खेला जाएगा। इस दौरान कुल 22 मैच खेले जाएंगे। पूरे टूर्नामेंट में 5 दिन कोई मुकाबला नहीं होगा। टूर्नामेंट का एलीमेनेटर राउंड 24 मार्च को और फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा। महिला आईपीएल की सबसे महंगी टीम गुजरात जायंट्स की है जिसे अडानी समूह ने 1289 करोड़ में खरीदा है जबिक मुंबई इंडियंस की टीम को 912 करोड़ में इंडियाविन स्पोर्ट्स ने लिया है। यह भी रिलायंस की ही एक कंपनी है।

यह भी पढ़ें

IND V/S AUS Test: टी20 का खतरनाक खिलाड़ी टेस्ट में करने आ रहा धमाल, जानें अपने सपने को कैसे पूरा करेगा यह नौजवान?