- Home
- Sports
- Cricket
- WPL 2026 Points Table: RCB को फायदा, MI को झटका; 5 मैचों के बाद अंक तालिका में बड़ा उलटफेर
WPL 2026 Points Table: RCB को फायदा, MI को झटका; 5 मैचों के बाद अंक तालिका में बड़ा उलटफेर
WPL 2026 Points Table: विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन का रोमांच दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अब तक कुल 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें गेंद और बल्ले के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है। ऐसे में अंक तालिका में फेर बदल देखने को मिल रहा है।

WPL का रोमांच
विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का रोमांच इस समय चरम पर पहुंच चुका है। इस बार सीजन की शुरुआत बेहद ही लाजवाब अंदाज में हो हुई है। अब तक नवी मुंबई में खेले गए सभी मुकाबले कांटेदार देखने को मिले हैं। कई मैचों में 200 रनों से ज्यादा रन बन चुके हैं। मेरे अंक तालिका में भी जबरदस्त फेरबदल हो रहा है।
अंक तालिका का हाल
WPL 2026 का पांचवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया, जिसमें स्मृति मंधाना की टीम आरसीबी ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज कर ली। 144 रनों का लक्ष्य सिर्फ 13वें ओवर में चेज कर दिया, जिसके चलते अंक तालिका का हाल एकदम से बदल गया है। लगातार दूसरी जीत आरसीबी को मिल चुकी है।
नंबर वन पर कौन है?
5 मैचों के बाद WPL 2026 अंक तालिका में नंबर वन पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम है। इस टीम ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही जीत दर्ज की है। पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को रौंद दिया, उसके बाद यूपी वॉरियर्स को हराय। इसी के साथ 4 अंक लेकर टॉप पर बनी हुई है।
मुंबई को नुकसान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के बाद मुंबई इंडियंस को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। पहले इस टीम को आरसीबी ने ओपनिंग मैच में रौंद दिया, उसके बाद खुद रॉयल की टीम अगला मैच जीतकर सबसे ऊपर पहुंच गई। अब एमआई की टीम फिलहाल तीसरे नंबर पर बनी हुई है। इस टीम ने 2 में 1 जीत दर्ज की है और 2 अंक बटोरे हैं।
गुजरात को फायदा
मुंबई की हार और बेंगलुरु की जीत के बाद गुजरात जायस को अंक तालिका में काफी फायदा पहुंच गया है। इस टीम ने अभी तक विस्फोटक प्रदर्शन करके दिखाया है। खासकर बल्लेबाजी कर कमाल का खेल दिखाया है। गुजरात ने 2 मैच में 2 जीतकर 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर विराजमान हैं। इसके अलावा नेट रनरेट भी +0.350 है।