- Home
- Sports
- Cricket
- WPL vs PSL: भारत के सामने धूल बराबर भी नहीं है पाकिस्तान, लोएस्ट टीम प्राइस देख कहेंगे-इतनी गरीबी
WPL vs PSL: भारत के सामने धूल बराबर भी नहीं है पाकिस्तान, लोएस्ट टीम प्राइस देख कहेंगे-इतनी गरीबी
WPL vs PSL: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का आगाज धमाकेदार अंदाज में हो चुका है। दूसरी ओर पाकिस्तान में होने वाली पीएसएल भी चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां हम आपको बताएंगे कि पाकिस्तान सुपर लीग की वैल्यू भारत में होने वाली डब्ल्यूपीएल से कितना कम है।

WPL 2026 शुरू
भारत में होने वाली महिला प्रीमियर लीग 2026 का आगाज धमाकेदार अंदाज में हो चुका है। सीजन बाय सीजन इसका वैल्यू बढ़ता जा रहा है। फैंस के बीच अपनी पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने का जुनून बेहद बढ़ गया है। स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भर रहा है। देश और विदेश की महिला क्रिकेटरों ने अपना रंग जमा दिया है।
PSL की दुर्गती
दूसरी ओर पाकिस्तान में आयोजित होने वाली पीएसएल की वैल्यू पूरे विश्व क्रिकेट में काफी कम है। भले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दुनिया में अपना डंका बजा रही है, कि उनके यहां होने वाली लीग में पैसों की बरसात होती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करता है। इसी बीच यहां हम आपको दोनों देशों में होने वाले महिला और पुरुष लीगों का कंपेरिजन करके दिखाएंगे। महंगे खिलाड़ियों से लेकर टीम तक की वैल्यू जानते हैं।
हाईएस्ट टीम प्राइस
विमेंस प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में हाईएस्ट टीम प्राइस पर नजर डालें, तो इस मामले में भारत कई गुणा आगे है। WPL की हाईएस्ट टीम प्राइस 1289 करोड़ रुपए है, जिसमें गुजरात जायंट्स का नाम आता है। वहीं, PSL की हाईएस्ट टीम प्राइस 59 करोड़ रुपए है, जो सियालकोट टीम का है। इस मामले में डब्ल्यूपीएल के आसपास भी पीएसएल नहीं है। गुजरात की टीम का प्राइस वैल्यू सबसे ज्यादा है।
लोएस्ट टीम प्राइस
पाकिस्तान सुपर लीग और विमेंस प्रीमियर लीग में लोएस्ट टीम प्राइस की बात करें, तो उसमें भी WPL आगे है। यूपी वॉरियर्स की टीम सबसे कम प्राइस में आती है, जिसका अमाउंट 757 करोड़ रुपए है। अब पीएसएल की देखें, तो यह अमाउंट गिरकर 11 करोड़ रुपए हो जाता है। क्वेटा की टीम का नाम इसमें है, जिसका वैल्यू सबसे कम है। इतनी कम अमाउंट देख शायद आपकी भी हंसी छूट गई होगी, अब आगे चलते हैं...
हाईएस्ट पेड प्लेयर
दोनों लीगों में अब आखिरी बात हाईएस्ट पेड प्लेयर की होगी, जिसमें सबसे पहला नाम WPL का आता है। विमेंस प्रीमियर लीग 2026 की सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना हैं, जिन्हें आरसीबी से 3.50 करोड़ रुपए मिलते हैं। वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं, जिन्हें 2.57 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस मामले में भी पाकिस्तान लीग के पुरुष भारतीय महिला खिलाड़ी से पीछे हैं।