WPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली 5 धाकड़ गेंदबाज, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं
WPL Top 5 Most Wicket Taker: विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन की शुरुआत 9 जनवरी 2026 से होने जा रही है। 5 टीमों के बीच एक से बढ़कर एक धांसू मुकाबले देखने को मिलेंगे। अब तक 3 सीजन में गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है।

टॉप-5 मोस्ट विकेट टेकर
9 जनवरी से विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का आगाज होने जा रहा है। देश और दुनिया की एक से बढ़कर एक धांसू महिला खिलाड़ियों का जलवा एक बार फिर देखने को मिलेगा। अब तक 3 सीजन खेले जा चुके हैं। नए सीजन की शुरुआत रोमांचक अंदाज में होने वाला है। इससे पहले हम आपको उन 5 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।
हिली मैथ्यूज
WPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लिस्ट में नंबर वन पर वेस्टइंडीज की हिली मैथ्यूज का नाम आता है। मुंबई इंडियंस के लिए 2023 से 2025 तक खेलते हुए अब तक इस गेंदबाज ने 29 मैचों की 29 इनिंग में 41 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। उन्होंने 99.2 ओवर डाले हैं, जिसमें 17.56 का एवरेज और 7.24 की इकोनॉमी रही है।
अमेलिया केर
सूची में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की धाकड़ गेंदबाज अमेलिया केर का नाम आता है। इस तेज गेंदबाज ने मुंबई इंडियंस के लिए तीन सीजन में अब तक 29 मैचों की 29 पारियों में 40 बल्लेबाजों को जाल में फंसाया है। 93.4 ओवर डालकर इनका इकोनॉमी 7.64 और एवरेज 17.90 है। बेस्ट बॉलिंग फिगर 38/5 है।
सोफी एकलेस्टन
विमेंस प्रीमियर लीग में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टन का नाम दर्ज है। उन्होंने यूपी वॉरियर्स की तरफ से तीन सीजन में खेलते हुए अब तक 25 मैचों की 25 पारियों में 6.68 की इकोनॉमी रेट और 18.38 की औसत से 35 विकेट झटके हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 13/4 विकेट है।
जेस जोनसेन
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर जेस जोनसेन ने अपनी जगह बना रखी है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए तीन सीजन में खेलते हुए इस गेंदबाज ने 24 मैचों की 24 पारियों में 33 बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखाया है। 88.3 ओवर डालने के बाद इनका एवरेज 20.75 और इकोनॉमी रेट 7.74 है। जेस का बेस्ट बॉलिंग फिगर 31/4 विकेट है।
नट साइबर ब्रंट
मुंबई इंडियंस के लिए 2023 से खेल रही नट साइबर ब्रंट का नाम पांचवें नंबर पर आता है। इंग्लैंड की इस धाकड़ गेंदबाज ने WPL में अपना जलवा बिखेरते हुए 29 मैचों की 29 पारियों में 32 बल्लेबाजों का शिकार किया है। 93.2 ओवर फेंके हैं, जिसमें 22.28 का औसत और 6.96 की इकोनॉमी रेट रही है। बेस्ट बॉलिंग फिगर 18/4 विकेट दर्ज है।