सार

WTC final 2023 India vs Australia: आईपीएल 2023 से फ्री होने के बाद कुछ भारतीय क्रिकेटर बिना ब्रेक लिए अपने अगले दौरे के लिए निकल पड़े हैं, जहां पर वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेंगे।

 

स्पोर्ट्स डेस्क: विराट कोहली को आईपीएल 2023 के बाद कोई ब्रेक नहीं मिलेगा, क्योंकि वह मंगलवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय खिलाड़ियों के पहले बैच के साथ लंदन रवाना हो गए। सोमवार को ही वह अपनी वाइफ के साथ मुंबई पहुंचे और मंगलवार तड़के वह WTC फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए निकल पड़े हैं। उनके साथ इस बैच कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल है आइए हम आपको बताते हैं...

भारतीय टीम का पहला जत्था रवाना

विराट कोहली

मोहम्मद सिराज

रविचंद्रन अश्विन

शार्दुल ठाकुर

अक्षर पटेल

उमेश यादव

जयदेव उनादकट

अनिकेत चौधरी (नेट बॉलर)

आकाशदीप (नेट बॉलर)

यारा पृथ्वीराज (नेट बॉलर)

भारतीय टीम का दूसरा जत्था इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल मैच के बाद रवाना होगा। इसमें कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी केएस भरत और अजिंक्य रहाणे शामिल है। वहीं, चेतेश्वर पुजारा पहले से ही इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं।

WTC फाइनल 2023 डेट एंड टाइम

आईसीसी चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून 2023 से 11 जून 2023 तक लंदन के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों की निगाहें डब्ल्यूबीसी की ट्रॉफी पर होगी। पिछली बार भारत को फाइनल में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया head-to-head टेस्ट रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 106 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत को 32 मैचों में जीत मिली है तो ऑस्ट्रेलिया ने 44 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, 29 मैच ड्रॉ हुए। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी फाइनल में आखिरी बार 2003 में आमने सामने आई थी। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों से हराया था। दोनों टीमें अब तक कुल 6 बार आईसीसी फाइनल में आमने-सामने हो चुकी हैं।

WTC फाइनल 2023 भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर)।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।

और पढ़ें- RCB की हार के बाद विराट के लिए खुले 'दिल्ली कैपिटल्स' के दरवाजे, क्या 15 साल बाद अपनी टीम का साथ छोड़ेंगे किंग कोहली