WTC Points Table: इंग्लैंड की लगी लंका, कंगारूओं का दबदबा; किस नंबर पर है भारत?
WTC 2025-27 Points Table Update: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे एडिशन में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा बरकरार है। अंक तालिका में यह टीम नंबर वन पर विराजमान है। इंग्लैंड को एशेज सीरीज में हार मिली, जिसके बाद भारत का नुकसान हुआ है।

एशेज पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा
सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ कंगारूओं ने 5 मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर रखा है।
इंग्लैंड को हुआ नुकसान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में मिली 4 हार के बाद इंग्लैंड टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 पॉइंट्स टेबल में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। कंगारू टीम ने इंग्लिश क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सिडनी में करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उनकी फाइनल में जाने की संभावना कम हो गई है।
भारतीय फैंस को झटका
इंग्लैंड की हार और ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है। WTC अंक तालिका में टीम इंडिया फिलहाल पाकिस्तान से भी नीचे चल रही है। टॉप 3 तो छोड़िए, टीम इंडिया इस समय 5 में भी नहीं है। ऐसे में आगे चलकर और समस्याओं में बढ़ोतरी होने वाली है। इंडिया के साथ इंग्लैंड को झटका लगा।
टॉप 5 में कौन-कौन टीमें हैं?
WTC 2025-27 अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया नंबर वन (87.70% जीत) है। दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम (77.78% जीत), तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका (75% जीत), चौथे पायदान पर श्रीलंका (66.67% जीत) और पांचवें स्थान पर पाकिस्तान (50% जीत) है। इस टॉप 5 की लिस्ट में टीम इंडिया को जगह नहीं मिली है।
टीम इंडिया कहां है?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 2 बार खेलने वाली टीम इंडिया इस बार टॉप 5 से बाहर चल रही है। इस समय मेन इन व्हाइट अंक तालिका में छठे नंबर पर विराजमान हैं। भारतीय टीम को 48.15% जीत मिली है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है, कि चक्र में चार मुकाबले भारतीय टीम हार चुकी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप का मुंह देखना पड़ा था।
इंग्लैंड पायदान में नीचे
वहीं, इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया से मिली 4 हार के बाद भारी नुकसान झेलना पड़ गया है। अंक तालिका में टीम इस समय सातवें नंबर पर आ गई है। इंग्लैंड को अब तक 31.67 प्रतिशत जीत मिली है। उनके बाद आठवें नंबर पर बांग्लादेश की टीम है, जिसे 16.67% जीत मिली है। लास्ट नंबर यानि नौवें पर वेस्टइंडीज है, जिसका जीत प्रतिशत 4.17 है।