सार
Chahal-Dhanashree divorce: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच तलाक की खबरों ने चारों तरफ माहौल को गर्म कर रखा है। लगातार एक के बाद एक नई पोस्ट शेयर की जा रही है। इसी बीच एक बार फिर यूजी द्वारा क्रिप्टीक स्टोरी साझा की गई है।
Yuzvendra Chahal cryptic story: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच रिश्ते में अनबन को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। दोनों के तलाक की खबरें सुर्खियों में बनी हुई है। इन अफवाहों को उसे वक्त बल मिला, जब दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया। इतना ही नहीं, चहल ने अपनी बीवी संग सभी तस्वीरें भी हटा दी। जिसके बाद तलाक की अटकलें और तेज हो गईं। अब इस कहानी में एक बार फिर नया मोड़ आया है, जिसमें क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है। इस दौरान उन्होंने खुलकर बोला है।
दरअसल, तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल ने पहले भी क्रिप्टिक स्टोरी शेयर की थी। इसके बाद धनश्री वर्मा ने भी इसका जवाब दिया था। अब एक बार फिर क्रिकेटर द्वारा लंबा चौड़ा पोस्ट साझा किया गया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी चीजों के बारे में बताया है।
"मेरे सफर का अभी अंत नहीं हुआ है"
क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि "मैं अपने सभी चाहने वाले फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरी मुश्किल परिस्थिति में मेरा साथ दिया है। आपके बिना मैं अभी इस जगह खड़ा नहीं होता। लेकिन मेरे करियर का अभी अंत नहीं हुआ है और अभी देश के लिए अपनी टीम के लिए और अपने चाहने वालों के लिए कई ओवर्स फेंकने हैं। मैं एक खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि एक दोस्त भाई और बेटा भी हूं।"
'मेरे चरित्र पर उंगली...,' धनश्री वर्मा का चहल को लेकर बड़ा खुलासा, सामने आया सच
"मुझे और मेरे परिवार को काफी दुख पहुंचा है"
चहल ने आगे लिखा कि "पिछले कुछ समय से हो रही घटनाओं को लेकर जिस तरह से सोशल मीडिया पर खबर फैलाई जा रही हैं, चाहे वह सच हो या झूठ, इस वजह से मुझे और मेरी फैमिली को काफी दुख का सामना करना पड़ा है। मैं आपसे विनती करता हूं कि इन अफवाह पर ज्यादा जोर ना दें। मेरे पैरंट्स ने मुझे सिखाए हैं कि हमेशा किसी की भलाई के लिए सोचें। हमेशा कठिन परिश्रम करें और शॉर्टकट लेने से बचें। इन चीजों को मैं पूरी ईमानदारी से निभाता हूं।"
तलाक की अटकलों के बीच अनजान लड़की संग दिखे थे चहल
क्रिकेटर चहल और धनश्री के बीच डाइवोर्स की खबरों ने फैंस के मन में सस्पेंस पैदा कर रखा है। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें यूजी को एक लड़की के साथ सपोर्ट किया गया था। इस घटना के बाद लोगों ने उन्हें निशाने पर लेटे हुए अजीब तरह की बातें करने लगे। मिस्ट्री गर्ल के अचानक कैमरे पर देख लोगों ने सवाल उठने शुरू कर दिए।
यह भी पढ़ें: चहल के सामने रोने लगीं धनश्री वर्मा, वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप