फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम ने फ्रांस को हराकर तीसरी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की और इसके बाद पूरी दुनिया में जो माहौल देखा गया वह देखने लायक था।

स्पोर्ट्स डेस्क : यह तो हम सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया में फुटबॉल का कितना क्रेज है और जब बात दुनिया के बेहतरीन फुटबॉलरों की होती है, तो उसमें लियोनेल मेसी का नाम जरूर शामिल होता है। उनके नाम दुनिया भर के लगभग सभी रिकॉर्ड दर्ज है और अब उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। वह है अपनी टीम को तीसरी बार फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिताना। रविवार को फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच हुए मुकाबले में लियोनेल मेसी ने दो गोल दागकर अपनी टीम को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही पूरी दुनिया में मेसी के फैंस ने जोरदार जश्न मनाया। आइए हम आपको दिखाते हैं उसी की कुछ तस्वीरें और वायरल वीडियो...

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला गया है। ऐसे में मेसी के होम टाउन रोसारियो, कुना डे कैंपोन्स की सड़कों पर लोगों का हुजूम नजर आया और कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा। जब अर्जेंटीना ने ट्रॉफी अपने नाम की तो कुछ इस तरीके का प्रदर्शन अर्जेंटीना में दिखाई दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर 3.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

Scroll to load tweet…

सुबह से लेकर रात तक लोग इसी जगह खड़े रहे और अर्जेंटीना की जीत के लिए दुआ मांगी और जब पेनल्टी शूटआउट के बाद अर्जेंटीना को जीत मिली तो लोगों ने इस तरह को जश्न मनाया। 

Scroll to load tweet…

सिर्फ सड़कों पर ही नहीं अर्जेंटीना की जीत का जश्न फ्लाइट के अंदर भी मनाया गया। एक यूजर ने प्लेन के अंदर का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें यात्री फ्लाइट के अंदर ही अपनी सीट पर खड़े होकर चिल्लाते नजर आ रहे हैं और जोरदार जश्न मना रहे हैं।

Scroll to load tweet…

अब जरा इस तस्वीर पर नजर डालिए अर्जेंटीना और लियोनेल मेसी की टीम को सपोर्ट करते हुए बस में लोग खचाखच भरे हुए और उसके ऊपर बैठकर जोरदार जश्न मना रहे हैं।

इस दौरान कुछ रोमांटिक सीन भी नजर आए। अर्जेंटीना की जीत के बाद एक कपल आपस में किस करते नजर दिखे। दोनों की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच बीसीसीआई ने भी खूब इंजॉय किया। बीसीसीआई ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की। जिसमें लाउंज में बैठे हुए कई लोग फीफा वर्ल्ड कप का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें: Fifa World Cup 2022: इतनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं लियोनेल मेसी, देखें उनके लग्जीरियस शौक

FIFA में छाया इन खूबसूरत हसीनाओं को जादू, देखें कैसे मैदान पर लगाया ग्लैमर का तड़का