ललित मोदी का धमाका: क्या CSK ने अंपायरों को भी किया फिक्स?ललित मोदी ने श्रीनिवासन पर CSK के लिए फ्लिंटॉफ खरीदने और अंपायरों को फिक्स करने का आरोप लगाया है। श्रीनिवासन ने चेन्नई के मैचों में तमिलनाडु के अंपायर नियुक्त करवाते थे, जिसे मोदी अप्रत्यक्ष फिक्सिंग बताते हैं।