सार

आईपीएल 2021 के सीजन 14 के बाकी मैचों से सस्पेंस खत्म हो गया है। बीसीसीआई की मीटिंग में ये फैसला लिया गया है कि बाकी मैच यूएई में कराए जाएंगे। आईपीएल सीजन 14 में कुल 60 मैच खेले जाने हैं। अभी तक 29 मैच खेल जा चुके हैं और 31 बचे हुए हैं।

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 को यूएई में ट्रांसफर करने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शनिवार को बीसीसीआई की मीटिंग के बाद राजीव शुक्ला ने ये घोषणा की।    

 

कुल 60 मैच खेले जाने हैं, अभी 31 बाकी
आईपीएल सीजन 14 में कुल 60 मैच खेले जाने हैं। अभी तक 29 मैच खेल जा चुके हैं और 31 बचे हुए हैं। अब ये मैच यूएई में खेले जाएंगे।

मैच नहीं होने पर 2500 करोड़ रु का नुकसान होता
अगर बीसीसीआई आईपीएल के बाकी मैचों को नहीं कराता तो उसे करीब 2500 करोड़ रुपए का नुकसान होता। अभी बाकी मैचों के शुरू होने की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, 18 सितंबर से लेकर 10 अक्टूबर के बीच बाकी मैच खेले जा सकते हैं।

9 अप्रैल को आईपीएल की शुरुआत हुई थी
आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल को मुंबई और चेन्नई में हुई। करीब 25 दिनों तक मैच हुए। लेकिन फिर एक के बाद एक अहमदाबाद और दिल्ली पहुंचने पर टीम के कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। फिर दो मैचों को टालने का फैसला लिया गया। फिर भी स्थिति नियंत्रण में नहीं आई तो 3 मई को 14वें सीजन को स्थगित करने का फैसला लिया गया।