सार
नेशनल चैंपियन संदीप सिंह मान ने 74 किग्रा भार वर्ग कुश्ती के ट्रायल में वापसी कर रहे नरसिंह पंचम यादव और अमित धनखड़ को पछाड़ कर अगले महीने कजाखस्तान में होने वाले एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन में अपनी जगह बना ली। इसके बाद संदीप ने पहलवान के पैर छुए और आशीर्वाद लिया।
स्पोर्ट्स डेस्क: नेशनल चैंपियन संदीप सिंह मान (Sandeep Singh Mann) ने 74 किग्रा भार वर्ग कुश्ती के ट्रायल में वापसी कर रहे नरसिंह पंचम यादव और अमित धनखड़ को पछाड़ कर अगले महीने कजाखस्तान में होने वाले एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन (Olympic trials) में अपनी जगह बना ली। इस दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सभी का दिल जीत लिया। दरअसल, 23 साल के युवा पहलवान ने सेमीफाइनल में रियो ओलिंपिक का कोटा हासिल करने वाले दिग्गज नरसिंद यादव को हराया। इसके बाद वह उन्होंने अपने से बड़े पहलवान के पैर छुए और आशीर्वाद लिया। उनका ये रूप देखकर सभी की निगाहें उन पर टिक गई।
13 साल की उम्र से है ओलिंपिक जितने का लक्ष्य
जब संदीप 13 साल के थे, तब से उन्होंने पहलवानी करनी शुरू कर दी थी। जब उनके चाचा उन्हें कोच सुखमिंदर सिंह के पास लेकर गए तो उन्होंने पूछा कि कुश्ती क्यों करना चाहते हो, तो संदीप ने जवाब दिया कि ओलिंपिक में मेडल जीतना है। इसके बाद से कोच सुखमिंदर ने संदीप को ट्रेनिंग दी और इस मुकाम तक पहुंचाया। संदीप के कोच कहते हैं कि संदीप ने कड़ी मेहनत की है और आने वाले समय में इस वेट कैटेगरी में सुशील के बाद ओलिंपिक मेडल जीतने वाले पहलवान बनेंगे। पूरी उम्मीद है कि वे एशियन क्वॉलिफायर में टोक्यो के लिए कोटा हासिल करेंगे।'
कुश्ती के लिए कम किया 12 किलो वजन
पंजाब के इस गबरू पहलवान का वजन 79 किलो था, लेकिन 74 किलोग्राम वर्ग के लिए उन्हें अपना वेट कम करना पड़ा, क्योंकि ओलिंपिक में 79 किलो की कोई कैटेगिरी नहीं होती है। अपने वेट लॉस के बारे में संदीप बताते हैं कि, लॉकडाउन के बाद मैंने अपना वेट धीरे-धीरे कम करना शुरू किया। लॉकडाउन में मेरा वेट करीब 86 किलो हो गया था। मुझे वेट को कम करने में परेशानी हुई। लेकिन डाइटीशियन के सहयोग से मैने अपना वेट कम किया।
ओलिंपिक में भारत के पास है अबतक 4 कोटे
टोक्यो ओलिंपिक के लिए भारत ने अब तक 4 कोटे हासिल कर लिए है। जिसमें 65 किलोग्राम वेट कैटेगिरी में बजरंग पूनिया शामिल हैं। उनके अलावा महिला 53 किग्रा कैटेगिरी में विनेश फोगाट, मेन्स 57 किग्रा में रवि कुमार और मेन्स फ्री स्टाइल 86 किग्रा कैटेगिरी में दीपक पूनिया शामिल हैं।