सार

चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 के छठे दिन भारत की झोली में सांतवां गोल्ड मेडल आया है। 50 मीटर राइफल शूटिंग में ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले और अखिल श्योराण की टीम ने गोल्ड मेडल जीता।

 

खेल डेस्क। ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले और अखिल श्योराण की टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीत लिया है। एशियन गेम्स के छठे दिन भारत को सातवां गोल्ड मेडल मिला है।

 

 

भारतीय निशानेबाजी टीम ने 50 मीटर पुरुष 3Ps (तीन लोगों की टीम) मुकाबले में 1769 अंक का स्कोर किया और गोल्ड मेडल को अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और स्वप्निल कुसाले इवेंट के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए। स्वप्निल और ऐश्वर्य 591 के स्कोर के साथ क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष पर रहे। अखिल 587 स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहे। 

भारतीय टीम द्वारा किया गया यह स्कोर वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले अमेरिकी टीम ने 1761 प्वाइंट हासिल किया था। इस मुकाबले में चीन ने रजत पदक और कोरिया ने कांस्य पदक जीता। इससे पहले भारत की महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने रजत पदक जीता था।

एशियन गेम्स 2023 में चौथे स्थान पर है भारत

रैंकदेशगोल्डरजतकांस्यकुल
1चीन935426173
2दक्षिण कोरिया24244086
3जापान19313282
4भारत73919
5थाइलैंड73919
6उज्बेकिस्तान6101531
7हॉन्ग कॉन्ग चीन 5121532
8चीनी ताइपी44715
9ईरान391022
10उत्तर कोरिया35412