Neeraj Chopra Silver Medal: भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा डायमंड लीग 2025 के फाइनल मुकाबले में दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, जर्मनी के जूलियन वेबर ने बाजी मारते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

Neeraj Chopra Diamond League 2025: भारतीय गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को डायमंड लीग के फाइनल में सिल्वर से संतोष करना पड़ा। दरअसल, ज्यूरिख के लेट्जिग्रंड स्टेडियम में हुए डायमंड लीग के फाइनल मुकाबले में जर्मनी के जूलियन वेबर ने 91.5 पर मीटर का थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता। वहीं, नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे, उन्होंने 85.01 मी. का बेस्ट थ्रो किया। इस लीग में उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा, जबकि साल 2022 में वो डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे।

डायमंड लीग 2025 में नीरज चोपड़ा की परफॉर्मेंस

ज्यूरिख के लेट्जिग्रंड स्टेडियम में हुए डायमंड लीग फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा संघर्ष करते नजर आए। तीन बार उनका फाउल हुआ और उनका बेस्ट थ्रो 85.01 मीटर रहा। उनका पहला थ्रो 84.35 मी. का रहा। दूसरे थ्रो में वो 82.5 मीटर की दूरी तय कर पाए। इसके बाद लगातार उनके तीन थ्रो फाउल रहे, फिर अपने आखिरी प्रयास में उन्होंने अपने भाले से जादू चलाया और 85.01 मी. का थ्रो किया और केशोर्न वाल्कॉट को पछाड़कर दूसरे स्थान पर रहे। जबकि, जर्मनी के जूलियन वेबर की बात की जाए तो पहले थ्रो में उन्होंने 91.37 मी. भाला फेंककर लीड बनाई। इसके बाद दूसरा 91.51 मी. का थ्रो किया, जिसके चलते उन्होंने गोल्ड मेडल जीता।

और पढे़ं- Diamond League 2025: नीरज चोपड़ा ने फाइनल में पक्की की जगह, 28 को होगा मुकाबला

डायमंड लीग में अब तक नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन

डायमंड लीग में अब तक नीरज चोपड़ा के प्रदर्शन की बात करें, तो साल 2022 में उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था और वो डायमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय बने। इसके अलावा 2023, 2024 और 2025 डायमंड लीग में उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

ये भी पढे़ं- वर्ल्ड रैंकिंग में फिर चमके नीरज चोपड़ा, पाकिस्तान के अरशद नदीम को मिला ये स्थान

अब वर्ल्ड एथलेटिक्स की तैयारी करेंगे नीरज चोपड़ा

डायमंड लीग में सिल्वर मेडल जीतने के बाद अब नीरज चोपड़ा की निगाहें वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 पर होंगी। इसका मुकाबला अगले महीने 13 से 21 सितंबर तक जापान की राजधानी टोक्यो में होगा। नीरज चोपड़ा अपने खिताब का बचाव करने के लिए उतरेंगे।