Euro 2024 Italy vs Croatia: यूरो कप 2024 में इटली ने क्रोएशिया के खिलाफ लास्ट मिनट पर एकमात्र गोल दाग कर मैच को 1-1 से ड्रॉ कर दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क : इस समय यूरो कप 2024 का आयोजन जर्मनी में किया जा रहा है। जिसमें इटली ने सोमवार को रेड बुल एरेना लीपजिग में एक रोमांचक मैच में क्रोएशिया के खिलाफ आखिरी मिनट में गोल दागकर क्रोएशिया से जीत छीन ली और इस मैच को एक-एक के ड्रॉ पर खत्म करने के लिए मटिया जाकाग्नि ने 98वें मिनट में गोल किया और इस मैच को क्रोएशिया के हाथ से छीन लिया। अब क्रोएशिया पर लगातार बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

क्रोएशिया बनाम इटली यूरो कप 2024 मैच

इटली और क्रोएशिया के बीच हुए इस मुकाबले की बात करें, तो पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ। इसके बाद क्रोएशिया के लुका मोड्रिक ने 54वें मिनट में पेनाल्टी बचा ली, लेकिन 1 मिनट से भी कम समय बाद जियानलुइगी डोनारुम्मा ने एंटे बुदिमीर के एक और पेनल्टी को बेहतरीन तरीके से बचाने के बाद रिबाउंड पर गोल कर दिया। इसके बाद आखिरी मिनट में इटली के मटिया जाकाग्नि ने गोल दागा और उन्होंने इस मैच को 1-1 पर ड्रॉ करवाया। इसके साथ ही इटली यूरो 2024 के अंतिम 16 में पहुंच गया, उसका सामना अब स्विट्जरलैंड से होगा।

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

यूरो कप 2024 पॉइंट्स टेबल

यूरो कप 2024 के अब तक के पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो स्पेन 9 अंकों के साथ टॉप पर है। वहीं, इटली चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। क्रोएशिया दो अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है और अल्बानिया स्पेन से 1-0 से हारने के बाद ग्रुप में एक अंक के साथ सबसे निचले स्थान पर था और वह अब बाहर हो गया है। वहीं, इंग्लैंड, फ्रांस और नीदरलैंड के बीच टॉप-4 में जगह बनाने की लड़ाई चल रही है।

और पढ़ें-