सार

इंडियन सुपर लीग में 28 सितंबर 2023 यानि गुरूवार को मुंबई सिटी बनाम ओडिशा के बीच फुटबाल मैच शेड्यूल है। यह मुकाबला कलिंगा स्टेडियम में शाम 8 बजे खेला जाना है।

 

Odisha vs Mumbai City. इंडियन सुपर लीग (आईएसएल 2023) का बड़ा मुकाबला 28 सितंबर गुरूवार को ओडिशा बनाम मुंबई सिटी (Odisha vs Mumbai City) के बीच खेला जाना है। कलिंगा स्टेडियम में रात 8 बजे इस रोमांचक मुकाबले का इंतजार फुटबाल के लाखों फैंस कर रहे हैं। इंडियन सुपर लीग में इन दोनों टीमों ने अपने 1-1 मैच खेले हैं और जीत दर्ज की है। यही वजह है कि दोनों टीमों के बीज जबरदस्त मुकाबला होने के आसार हैं।

इंडियन सुपर लीग में ओडिशा का प्रदर्शन

इंडियन सुपर लीग में ओडिशा की टीम ने अभी तक 1 मैच खेला और उसमें जीत दर्ज की है। टीम ने कुल 2 गोल दागे हैं और 2 ही गोल डिफेंड भी किए हैं। इस मैच से पहले ओडिशा की टीम कुल 3 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर दूसरे नंबर पर रही। हालांकि मैच के बाद अंक तालिका में बदलाव हुआ है।

कैसा रहा मुंबई सिटी का प्रदर्शन

मुंबई सिटी फुटबाल क्लब टीम की बात करें तो इस टीम में भी 1 मैच खेला है जीत दर्ज की है। टीम ने 2 गोल किए हैं, 1 गोल खाए हैं जबिक 1 गोल डिफेंड किया है। यही वजह है कि कुल 3 अंक होने के बाद भी यह टीम नंबर 4 पर है। इस मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है।

Odisha vs Mumbai City हेड टू हेड

ओडिशा और मुंबई सिटी के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो साल 2014 से अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 18 मैच खेले गए हैं। ओडिशा फुटबाल क्लब ने 5 मैच जीते हैं जबकि मुंबई सिटी क्लब ने 10 मुकाबले अपने नाम किए हैं। दोनों टीमों के बीच कुल 3 मैच ड्रॉ खेले गए हैं। वहीं हम पिछले 5 मैचों की बात करें तो ओडिशा फुटबाल क्लब ने 5 में से 3 मैच जीते हैं, दो मैच हारे हैं। जबिक मुंबई सिटी की बात करें तो टीम ने पिछले 5 में से सिर्फ 2 मुकाबले ही जीते हैं जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें

ISL 2023: सोमवार को होगी ईस्ट बंगाल एफसी और जमशेदपुर एफसी के बीच भिड़ंत, ऐसा रहा दोनों टीमों का रिकॉर्ड