Neeraj Chopra Wedding Reception: नीरज चोपड़ा ने इस साल की शुरुआत में टेनिस प्लेयर हिमानी मोर से शादी की थी। अब अपनी शादी के 11 महीने बाद उन्होंने करनाल में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा।
Neeraj Chopra Himani Mor Marriage: भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 16 जनवरी 2025 को एक प्राइवेट सेरेमनी में हिमानी मोर के साथ शादी की थी। उनकी शादी बहुत ही सादगी भरे अंदाज में हुई थी, लेकिन अब अपनी शादी के 1 साल पूरे होने से पहले उन्होंने हरियाणा के करनाल में एक शानदार वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया। ये इवेंट द ईडन जन्नत हॉल में हुआ, जिसमें हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी समेत कई बड़े लोग शामिल हुए। आइए आपको दिखाते हैं, नीरज चोपड़ा के वेडिंग रिसेप्शन की फोटो और वीडियो...
हाथों में हाथ डालकर हुई मिस्टर एंड मिसेज चोपड़ा की एंट्री
नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर के रिसेप्शन की शुरुआत दोपहर में हुई। दोनों ने हाथों में हाथ डालकर मुस्कुराते हुए सभी का अभिवादन किया और एक शानदार एंट्री की। इस वीडियो में नीरज चोपड़ा इंडो वेस्टर्न लुक में नजर आए, उन्होंने ब्लैक कलर का सूट कैरी किया। वहीं, हिमानी ने मैरून रंग के डिजाइनर लहंगा-चोली में सभी का ध्यान अट्रैक्ट किया।
और पढ़ें- वर्ल्ड रैंकिंग में फिर चमके नीरज चोपड़ा, पाकिस्तान के अरशद नदीम को मिला ये स्थान
सीएम नायब सैनी ने दिया आशीर्वाद
हरियाणा के सीएम नायब सैनी भी नीरज चोपड़ा और हिमानी के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में उनके रिसेप्शन की फोटो शेयर कर उन्हें बधाई दी और लिखा कि महादेव से प्रार्थना करता हूं आप दोनों का वैवाहिक जीवन प्रेम और सुख समृद्धि से भरपूर हो। नीरज और हिमानी के रिसेप्शन में मुख्यमंत्री के अलावा रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा, हरियाणवी कलाकार रेनू दुहान भी शामिल हुए। रिपोर्ट्स के अनुसार, वीआईपी मेहमानों के लिए 27 दिसंबर को दिल्ली के द लीला होटल में एक और ग्रैंड रिसेप्शन किया जाएगा, जिसमें पीएम मोदी और राजनाथ सिंह के पहुंचने की भी उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- इन 4 जगहों से करोड़ों रुपए छापते हैं गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा, नेटवर्थ देख घूम जाएगा दिमाग
कौन है हिमानी मोर
हिमानी मोर हरियाणा के लरसौली की रहने वाली एक पूर्व टेनिस खिलाड़ी हैं। जिनका जन्म 26 जून 1999 को हुआ था। हिमानी ने 2018 में सिंगल्स में 42वां और डबल्स में 27वां स्थान भी हासिल किया था। हिमानी के माता-पिता भी कबड्डी खिलाड़ी थे। नीरज और हिमानी की मुलाकात दोनों की फैमिली के जरिए ही हुई और इसके बाद 16 जनवरी 2025 को साधारण तरीके से दोनों ने शादी की।
