Neeraj Chopra Audi India: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा अब ऑडी इंडिया के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं! सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी खुशी शेयर की और बताया कि बचपन से ही उन्हें कारों का शौक था।
Neeraj Chopra Audi brand ambassador: भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। दरअसल, नीरज चोपड़ा को ऑडी इंडिया का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया हैं। सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा ने इसे लेकर एक पोस्ट भी शेयर किया। बता दें कि नीरज चोपड़ा ने हाल ही में दोहा डायमंड लीग में अपने करियर का बेस्ट 90 मीटर से ज्यादा का थ्रो किया था। इसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ी और अब ऑडी इंडिया ने उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया हैं। इसे लेकर नीरज चोपड़ा ने क्या पोस्ट किया आइए आपको भी दिखाते हैं...
मुझे हमेशा से ही कौर का शौक रहा (Neeraj Chopra endorsement brands)
ट्विटर (X) पर नीरज चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल हैंडल पर ऑडी इंडिया का ब्रांड एंबेसडर बनने पर एक फोटो शेयर की। इस फोटो में नीरज ब्लू डेनिम और टी रेड शर्ट पहने ऑडी की लग्जरी कार के सामने खड़े होकर पोज दे रहे हैं और इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- अन्य बच्चों की तरह मुझे भी हमेशा से कारों का शौक रहा हैं, लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था ऐसा पल भी सच हो सकता है। सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं। यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं कि आप इसे बहुत कुछ ज्यादा डिजर्व करते हैं। नीरज से पहले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली भी ऑडी के एंबेसडर रह चुके हैं।
इन ब्रांड्स को प्रमोट करते हैं नीरज चोपड़ा (neeraj chopra brand endorsements)
सिर्फ ऑडी इंडिया ही नहीं टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा कई पॉपुलर ब्रांड को एंडोर्स करते हैं। जिसमें ब्रिटानिया न्यूट्री चॉइस, भारत पेट्रोलियम, एवररेडी, सैमसंग, जिलेट, टाटा AIA इंश्योरेंस, नाइकी, बायजू, नॉइस जैसे बड़े-बड़े ब्रांड शामिल हैं।
पोलैंड में चला नीरज चोपड़ा का जादू (Neeraj Chopra Javelin Throw 2025)
नीरज चोपड़ा के खेल की बात की जाए तो हाल ही में पोलैंड में हुए जानूस कुसोसिंस्की मेमोरियल 2025 टूर्नामेंट में नीरज चोपड़ा ने 84.5 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इससे पहले दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने 90.3 मीटर दूर थ्रो कर भी दूसरा स्थान हासिल किया था, हालांकि यह उनके करियर का बेस्ट थ्रो है।
